संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से लिया ब्रेक, फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: August 11, 2020 06:22 PM2020-08-11T18:22:06+5:302020-08-11T18:22:06+5:30

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फैंस को जानकारी दी है कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं।

Sanjay Dutt Announces A Short Break From Work Because Of Medical Treatment | संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से लिया ब्रेक, फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से लिया ब्रेक, फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Highlightsबॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण अपने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया हैहाल ही में संजू बाबा को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में फैंस एक्टर की सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए थे। मगर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, अब संजू बाबा घर पर कंप्लीट रेस्ट कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्तों, चिकित्सा उपचार के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वो बिल्कुल भी चिंता ना करें और अनावश्यक अटकलें ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं जल्द ही वापस लौटूंगा।' बता दें, अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। हालांकि, संजय दत्त की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 

अस्पताल में भर्ती होने के बाद संजय दत्त ने खुद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और बताया था कि वो ठीक हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं ठीक हूं। मैं फिलहाल मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं और मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद और देखभाल से मैं एक या दो दिन में अपने घर चला जाऊंगा। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।'

बता दें कि संजय दत्त की लेटेस्ट फिल्म 'सड़क 2' इस महीने 28 तारीख को रिलीज होने वाली है, जिसे कोरोना वायरस के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। यह फिल्म साल 1991 में आई फिल्म सड़क की सिक्वल है, जिसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट ने लीड रोल निभाया था। सड़क 2 में संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे, जो महेश भट्ट के निर्देशन में बनी है। महेश भट्ट आखिरी निर्देशित फिल्म कारतूस 1999 में रिलीज हुई थी।

Web Title: Sanjay Dutt Announces A Short Break From Work Because Of Medical Treatment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे