बर्थडे स्पेशल: जब संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, पढ़े अनसुनी बातें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 28, 2019 07:25 IST2019-03-28T07:25:08+5:302019-03-28T07:25:08+5:30
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस संध्या मृदुल का जन्म 28 मार्च, 1975 को मुंबई में हुआ था।

संध्या मृदुल (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में छोटे-छोटे किरदार निभाकर फैंस के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस संध्या मृदुल का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस संध्या मृदुल का जन्म 28 मार्च, 1975 को मुंबई में हुआ था। उन्हें 'साथिया' (2002) और 'पेज 3' (2005) फिल्मों में उनके अभिनय के लिए खास तौर पर जाना जाता है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की जॉब की।
छोटे पर्दे से की शुरुआत
किया बॉलीवुड की ओर रुख
छोटे पर्दे पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने के बाद 2002 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की ओर रुख किया। 2002 में उन्हें फिल्म 'साथिया' में काम करने का मौका मिला। इसके अलावा उन्होंने 'पेज 3', 'सोचा ना था', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'फोर्स', 'रागिनी एमएमएस-2', 'हम तुम और घोस्ट' सहित अन्य फिल्मों में काम किया।

