फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के ऐलान के बाद सना खान ने शेयर किया पहला पोस्ट, मेकअप को लेकर हुईं ट्रोल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 14, 2020 10:36 AM2020-10-14T10:36:34+5:302020-10-14T10:36:34+5:30

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम से सभी पुरानी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हाल ही में सना ने एक पोस्ट साझा किया जिस पर यूजर ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

sana-khan-troll-for-wearing-makeup-after-quitting bollywood | फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के ऐलान के बाद सना खान ने शेयर किया पहला पोस्ट, मेकअप को लेकर हुईं ट्रोल

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के ऐलान के बाद सना खान ने शेयर किया पहला पोस्ट, मेकअप को लेकर हुईं ट्रोल

Highlightsसना खान (SANA KHAN) ने फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई है सना को फैंस ने बिग बॉस के अलावा कई फिल्मों में भी देखा है

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान (SANA KHAN) ने फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई है। सना को फैंस ने बिग बॉस के अलावा कई फिल्मों में भी देखा है। लेकिन हाल ही में सना ने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया। पूर्व एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक मेसेज में अपने मजहब को आधार बनाकर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया । 

इस ऐलान के साथ ही सना खान ने अपने इंस्टाग्राम से सभी पुरानी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हाल ही में सना ने एक पोस्ट साझा किया जिस पर यूजर ने उन्हें ट्रोल कर दिया।  

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मंगलवार को सना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सना ने इस्लाम को लेकर बातचीत की। वीडियो में सना हल्के मेकअप के साथ प्रिंटेड दुपट्टे में नजर आईं। लेकिन सना का ये लुक एक यूजर को रास नहीं आया। लोगों ने सना के मेकर को लेकर जमकर ट्रोल किया है।

फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद जहां कई लोगों सना खान की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। वीडियो कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्या कुरान में मेकअप की अनुमति दी गई है। यूजर के इस कमेंट सना ने तो कोई जवाब नहीं दिया है।

सना का पोस्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए मेसेज में सना ने लिखा है, भाईयों और बहनों...आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।

क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं। खास तौर पर दूसरे सवाल का कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा। इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हैं और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और दौलत-शोहरत को अपना मकसद ना बनाए।
 

Web Title: sana-khan-troll-for-wearing-makeup-after-quitting bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे