VIDEO: सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में अपने पति से 'मारपीट' को लेकर पुलिसकर्मी से भिड़ीं संभावना सेठ

By अनिल शर्मा | Updated: September 4, 2021 09:29 IST2021-09-04T09:11:58+5:302021-09-04T09:29:55+5:30

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, संभावना सेठ अविनाश द्विवेदी के साथ पुलिस अधिकारियों के एक समूह से घिरे अपने दोस्तों के साथ एक गेट के पास खड़ी थी। संभावना गेट से दूर चली गई और उसी समय हाथापाई हो गई।

Sambhavna Seth confronts policeman over 'beating' her husband at Siddharth's funeral | VIDEO: सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में अपने पति से 'मारपीट' को लेकर पुलिसकर्मी से भिड़ीं संभावना सेठ

फोटोः विरल भयानी

Highlightsसिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान अभिनेत्री संभावना सेठ का मुंबई में पुलिस के साथ विवाद हो गयाविवाद का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संभावना पुलिस पर चिल्लाती दिख रही हैं

मुंबईः शुक्रवार को एक अधिकारी द्वारा पति अविनाश द्विवेदी के साथ मारपीट करने के बाद अभिनेत्री संभावना सेठ का मुंबई में पुलिस के साथ विवाद हो गया। घटना ओशिवारा श्मशान घाट पर हुई जहां सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं जिसमें संभावना पुलिस पर चिल्लाती दिख रही हैं।

एक पैपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, संभावना सेठ अविनाश द्विवेदी के साथ पुलिस अधिकारियों के एक समूह से घिरे अपने दोस्तों के साथ एक गेट के पास खड़ी थीं। संभावना गेट से दूर चली गई और उसी समय उनके पति से पुलिस की हाथापाई हो गई। क्लिप में, एक पुलिस वाले ने अविनाश को उसकी टी-शर्ट से पकड़ा और फिर उसके चेहरे पर हाथ रखकर उसे पीछे धकेल दिया। संभावना फिर उनकी ओर दौड़ीं और पुलिसवालों पर चिल्लाने लगीं।

इंटरनेट पर मौजूद एक अन्य वीडियो में, संभावना ने पुलिस वाले के हाथ को खींचती हैं उसके पास जा पहुंचती हैं। वहीं एक दोस्त अविनाश की ओर इशारा करते हुए पुलिस वाले पर चिल्लाते हुए कहता है- क्यों हाथ लगाया उसे। इसके बाद संभावना अविनाश को खींचती हैं। वह पुलिसवालों पर चिल्लात हुए कहते हैं- तुमने मुझे मारा कैसे? जिसपर पुलिसवाला कहता है- मारा नहीं है।

संभावना के साथ पुलिस की नोकझोक होती रही। वह पुलिस वाले से बार-बार पूछती रहीं, आपने कमीज़ कैसे पकड़ा? वहीं वीडियो को देख फैंस भी संभावना का समर्थन कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने वीडियो के कमेंट किया-  पुलिसकर्मी ने अविनाश सर को बिना वजह मारा। कोई भी इसके खिलाफ लड़ता। एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, वह उसे कैसे मार सकता है ???? एक यूजर ने यह भी कहा, 'उनके लिए बुरा लग रहा है।'

Web Title: Sambhavna Seth confronts policeman over 'beating' her husband at Siddharth's funeral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे