लगभग दो दशक पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान समेत बाकी दोषियों पर फैसला आज

By भारती द्विवेदी | Updated: April 5, 2018 05:03 IST2018-04-05T05:03:52+5:302018-04-05T05:03:52+5:30

अब तक काला हिरण शिकार केस में सलमान खान 17 दिन तक जेल में रह चुके हैं।

salman khan's verdict on black buck case will come today | लगभग दो दशक पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान समेत बाकी दोषियों पर फैसला आज

लगभग दो दशक पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान समेत बाकी दोषियों पर फैसला आज

मुंबई, 5 अप्रैल: 18 साल पुराने और बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर ग्रामीण जिला अदालत सलमान खान समेत बाकियों दोषियों पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगी। इस केस से जुड़े सभी आरोपी कलाकार जोधपुर पहुंच चुके हैं। अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलाम और सोनाली बेंद्रे फैसला सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे। 28 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सुनवाई करते हुए पांच अप्रैल को सजा सुनाने की घोषणा की थी। सलमान खान को सपोर्ट करने के लिए उनकी दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा उनके साथ जोधपुर पहुंची है। 

लगभग दो दशक से चल रहा ये मामला है क्या

साल 1998 के अक्टूबर में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग हो रही थी। आरोप के मुताबिक शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए। जहां साथी कलाकारों के उकसाने के बाद सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया। सलमान पर आरोप यह भी है कि जिन हथियारों से शिकार किया गया उसका लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था।विश्नोई समाज के लोगों के विरोध के बाद 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान और उनके साथी कलाकारों के खिलाफ वन विभाग ने जोधपुर में चार केस दर्ज कराए। चार केस में तीन काले हिरण के शिकार को लेकर है, वहीं एक केस आर्म्स एक्ट के तहत हुआ था। सलमान पर हिरणों को गोली मारने का और सैफ समेत तीनों एक्ट्रेस पर उन्हें उकसाने का आरोप है। इस मामले में सलमान खान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे, जिनमें से 3 में वो बरी हो चुके हैं। ये चौथा केस है। अगर सलमान खान इस मामले में दोषी पाए गए तो उन्हें 6 साल तक की सजा हो सकती है।

काला हिरण शिकार मामला में सलमान खान पहली 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार हुए थे। जिसके बाद उन्हें पांच दिन तक जेल में रहना पड़ा था। 17 अक्टूबर को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हुए। साल 2006 में सलमान खान को फिर से घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में 6 दिन सेंट्रल जेल में रहना पड़ा था। सेशन कोर्ट द्वार सजा की पुष्टि होने पर सलमान 26- 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहे थे।

Web Title: salman khan's verdict on black buck case will come today

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे