'...तुम्हारा भी हाल मूसेवाला की तरह होगा' धमकी मामले में सलमान खान ने मुंबई पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 7, 2022 19:10 IST2022-06-07T19:00:42+5:302022-06-07T19:10:39+5:30

अभिनेता सलमान खान ने पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे खत के मामले में सोमवार की शाम बांद्रा थाने में अपना बयान दर्ज करवाया। बीते रविवार को सलमान खान के पिता सलीम खान को बैंडस्टैंड से धमकी भरा खत मिला था, जब वो मार्निंग वॉक पर गये थे।

Salman Khan's statement in front of Mumbai Police in the threat case | '...तुम्हारा भी हाल मूसेवाला की तरह होगा' धमकी मामले में सलमान खान ने मुंबई पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

फाइल फोटो

Highlightsसुपरस्टार सलमान खान ने धमकी भरे चिट्ठी के मामले में मुंबई पुलिस के सामने बयान दर्ज करायायह खत सलमान खान के पिता सलीम खान को बैंडस्टैंड से मिला था, जब वो टहलने के लिए गये थेइस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी है

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिता सलीम खान को मिली धमकी भरे चिट्ठी के मामले में सोमवार को बांद्रा पुलिस के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सलमान खान को शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद रवाना होना था लेकिन उसके पहले वो सोमवार शाम में बांद्रा थाने पहुंचे और अपना बयान दर्ज करवाया।

सलमान खान से पहले पुलिस उनके पिता और बॉलीवुड के फेमस स्क्रीप्ट राइटर सलीम खान का बयान दर्ज कर चुकी है, जिन्हें वो धमकी भरा खत मार्निंग वॉक के समय बैंडस्टैंड से मिला था।

सलीम खान को मिले धमकी भरे खत के बाद मुंबई पुलिस ने बांद्रा में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट और उसके आसपास सुरक्षा को काफी टाइट कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक धमकी भरे खत में लिथा था, "सलीम खान, आपका और आपके बेटे सलमान खान का बहुत जल्द मूसेवाला होने वाला है। जीबी एलबी

अब इस खत के मिलने के बाद हैरान-परेशान मुंबई पुलिस खत के मजमून से समझने की कोशिश कर रही है कि क्या वाकई ये खत जीबी यानी गोल्बी बरार और एलबी यानी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की ओर से लिखे हैं या फिर कोई इस मामले में शरारत कर रहा है।

इस मामले में मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पाण्डेय ने कहा कि हम मामले की बेहद गंभीरता से तफ्तीश कर रहे हैं लेकिन अभी कर ऐसा कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आयी है कि ये खत लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लिखा गया है, फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेड को खंगाल रही है, अगर कोई जानकारी सामने आती है तो उसके हिसाब से एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने सलीम खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी है।

वहीं इस मामले में एक अन्य पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने सलीम खान और उनके दो सुरक्षाकर्मियों का भी बयान दर्ज करना चाहती है लेकिन अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि पुलिस चिट्ठी रखने वाले को पकड़ने के लिए उस इलाके के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है, जहां सलीम खान को बांद्रा बैंडस्टैंड की बेंच पर वो खत मिला था।

मालूम हो कि बीते 29 मई को पंजाब के मानसा में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। उस मामले में पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ हो सकता है और यही कारण है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में लॉरेंस को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर रही है।

लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरन के शिकार के मामले में साल 2018 में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और उसने इस काम के लिए संपत नेहरा नाम के एक गैगेस्टर को मुंबई भी भेजा था लेकिन तब तक बेंगलुरु पुलिस ने संपत नेहरा को किसी अन्य मामले में पकड़ लिया था। जिससे लॉरेंस बिश्नोई का प्लॉन धरा का धरा रह गया था।   

Web Title: Salman Khan's statement in front of Mumbai Police in the threat case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे