Race 3 box office collection day 1: इस ईद पर सलमान को फिर मिली बंपर ओपनिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 16, 2018 09:14 IST2018-06-16T09:14:42+5:302018-06-16T09:14:42+5:30

Race 3 box office collection day 1: ईद के पावन मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान की मूवी रेस 3 उनके फैंस के लिए किसी ईदी से कम नहीं है. जैसा की पहले से ही अनुमान था मूवी को जबरदस्त ओपनिंग मिली है और मूवी आने वाले दिनों में एडवांस बुकिंग की वजह से मूवी हाउसफुल है.

Salman Khan's Movie Race 3 box office collection day 1 Prediction in Hindi | Race 3 box office collection day 1: इस ईद पर सलमान को फिर मिली बंपर ओपनिंग

Salman Khan's Race 3 box office collection day 1 Predictions in Hindi

मुंबई, 16 जून: हालाँकि सलमान खान की मूवी रेस 3 को ज्यादातर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. जाने माने बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने तो इस मूवी को डिसअपॉइंटिंग तक कह दिया है. लेकिन लगता है सलमान खान के फैंस पर इस बात का बिल्कुल भी असर नहीं पड़ रहा है. 

फैंस ने ईद के दिन में भी इस मूवी की एडवांस बुकिंग करा रखी हैं और पहले दिन से लेकर आने वाले सभी दिनों के लिए मूवीशो हाउसफुल हैं. दर्शकों का ऐसा उत्साह देखकर लग रहा है कि रेस 3 की पहले दिन की कमाई 30 करोड़ के पार ही होगी।

रेस फ्रेंचाइज़ी की यह तीसरी मूवी है. अब तक रेस सीरीज़ की दोनों ही मूवीज़ ब्लॉकबस्टर रही है और इस बार तो इस मूवी से सलमान खान जैसे बेहद बड़े सितारे का भी नाम जुड़ गया है तो ऐसे बंपर ओपनिंग की उम्मीद सभी को थी. 

रेस 3 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जा रही है और इसकी बुकिंग देखकर लग रहा है कि पहले वीकेंड में मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स को गया है लेकिन लग रहा है कि रेस 3 इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी। 

Race 3 movie review: हर रेस का एक ही सिकंदर होता है और वो ही इसे जीतता है

'हर पीली चीज सोना नहीं होती' ये बात बिल्कुल सच है। अक्सर आप भी किसी फिल्म के दमदार ट्रेलर को देखकर मूवी देखने जाते हैं। तो आपके हाथ सिर्फ निराशा लग सकती है। हम बात कर रहे हैं रेमो डिसूजा निर्देशित सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' के बारे में जो आज 15 जून को रिलीज हो गई। आइए जानते हैं रेस 3 की कहानी के बारे में....

English summary :
Salman Khan's Movie Race 3 box office collection day 1 Prediction in Hindi also Starring Anil Kapoor, Jacqueline Fernandez and Bobby Deol


Web Title: Salman Khan's Movie Race 3 box office collection day 1 Prediction in Hindi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे