सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा, बताया- 14 साल की उम्र में हुआ था रेप
By अनुराग आनंद | Updated: March 13, 2021 13:59 IST2021-03-13T11:57:34+5:302021-03-13T13:59:21+5:30
हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान, पाकिस्तान में जन्मी सोमी अली ने कहा कि अपने महज 5 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था।

अभिनेत्री सोमी अली (सोशल मीडिया फोटो साभार)
मुंबई: पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी अभिनेत्री और सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने खुलासा किया है कि जब वह नाबालिग थी, तभी उसके साथ बलात्कार और छेड़छाड़ की घटना हुई थी।
एबीपी के मुताबिक, 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री सोमी अली अब एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं। अब वह एक गैर सरकारी संगठन 'नो मोर टियर्स' के साथ काम कर रही हैं जहां वह बलात्कार पीड़ितों को बचाती है।
सोमी अली ने कहा कि 5 साल, 9 साल फिर 14 साल में उसे यौन शोषण का शिकार होना पड़ा-
अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा अभिनेत्री सोमी अली ने एक इंटरव्यू दिया है और उसमें एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया उनका 5 साल, 9 और फिर 14 साल की उम्र में उसका यौन शोषण किया गया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा है कि उनको ये सच बताने में एक लंबा समय लगा है, लेकिन हमेशा 14 साल तक इस गैर-लाभकारी संगठन को चलाने के बाद खुद के लिए नहीं बोलने के लिए उन्होंने खुद एक पाखंडी की तरह महसूस किया।
सोमी अली ने कहा कि जब मैं 5 साल की थी तो पहली बार यौन शोषण हुआ था-
यही नहीं अपने साक्षात्कार में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब मैं 5 साल की थी तो पहली बार शोषण हुआ था। मैंने अपने मम्मी और पापा को बताया, कार्रवाई की गई थी। लेकिन, मेरे पैरेंट्स ने उस वक्त कहा कि बेटा ये बात किसी को बताना नहीं,मैं वर्षों तक इस बात को लेकर जीती रही। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में कई बार समाज व संस्कृति भी काफी प्रभावित करता है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान और भारतीय संस्कृतियां बहुत छवि-आधारित हैं।
16 साल की उम्र में सलमान खान से करना चाहती थी शादी-
अभिनेत्री ने कहा कि सलमान खान की फिल्म आई थी मैंने प्यार किया। उस समय सोमी 16 साल की थीं। सोमी ने सलमान की यह फिल्म देखी और उन्होंने फैसला कर लिया कि वह इस लड़के से शादी करेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, सोमी ने कहा कि मैं 16 की थी. मैंने, फिल्म मैंने प्यार किया देखी और मैंने फैसला कर लिया कि मुझे इस लड़के से शादी करनी है। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं कल भारत जा रही हूं। यह सुनकर उन्होंने मुझे मेरे कमरे में भेज दिया, लेकिन मैं फिर भी विनती करती रही कि मुझे भारत जाना है और सलमान खान से शादी करनी है।