काला हिरण मामले में सलमान खान की रद्द हो सकती है जमानत? कोर्ट ने लगाई फटकार

By मेघना वर्मा | Updated: July 4, 2019 16:10 IST2019-07-04T16:10:31+5:302019-07-04T16:10:31+5:30

काला हिरण मामले में सलमान खान को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। इस पर सलमान की अपील पर जिला एंव सेशन न्यायालय जोधपुर में सुनवाई हुई।

salman khans black buck case might salman bail may rejected by jodhpur court | काला हिरण मामले में सलमान खान की रद्द हो सकती है जमानत? कोर्ट ने लगाई फटकार

काला हिरण मामले में सलमान खान की रद्द हो सकती है जमानत? कोर्ट ने लगाई फटकार

काला हिरण मामले में सलमान खान की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ते हुए दिख रही हैं। गुरुवार को सलमान खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल 4 जुलाई को हुई सुनावाई में सलमान खान कोर्ट में नहीं पेश हुए। जिसके लिए भाईजान को काफी फटकार भी सुननी पड़ी। 

सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने एक्टर के हाजिरी माफी पेश की और इस पर कोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी। खबरों की मानें तो कोर्ट उनको काफी फटकार भी लगाई की सलमान क्यों नहीं पेश हुए। कोर्ट ने कहा कि अगली पेशी पर अगर सलमान पेश नहीं हुए तो उनकी जमानत रद्द भी की जा सकती है। 

बता दें काला हिरण मामले में सलमान खान को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। इस पर सलमान की अपील पर जिला एंव सेशन न्यायालय जोधपुर में सुनवाई हुई। पिछली बार सुनवाई के समय कोर्ट ने सलमान के वकील से कहा था कि सलमान लंबे समय से हाजिरी माफी ले रहे हैं। इसीलिए अगली पेशी के दौरान उन्हें जरूर पेश करें। मगर इस बार पेशी में भी वो कोर्ट में नहीं आ सके।

सलमान खान के खिलाफ जोधपुर कोर्ट में पिछले दो दशकों से कई मामले चल रहे हैं। अब देखना ये होगा कि अगली सुनवाई में सलमान खान कोर्ट में पेश होते है या उनपर कोर्ट बड़ा फैसला सुनाती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों सलमान फिटनेस फ्रीक हो गए हैं। दबंग 3 की शूटिंग में वो बिजी हैं। 

Web Title: salman khans black buck case might salman bail may rejected by jodhpur court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे