जब खुद को हंटर से पीटने लगे सलमान, वायरल हो रहा है 'दबंग' खान का ये वीडियो

By मेघना वर्मा | Updated: August 31, 2019 18:06 IST2019-08-31T18:06:51+5:302019-08-31T18:06:51+5:30

सलमान खान का ये वीडियो चंद घंटों में वायरल हो गया है। लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं और सलमान खान के जज्बे और उनकी दिलेरी को सलाम कर रहे हैं। 

salman khan was beating himself with hunter | जब खुद को हंटर से पीटने लगे सलमान, वायरल हो रहा है 'दबंग' खान का ये वीडियो

जब खुद को हंटर से पीटने लगे सलमान, वायरल हो रहा है 'दबंग' खान का ये वीडियो

Highlightsसलमान खान जल्द ही फिल्म दबंग 3 में दिखाई देंगे।

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपने अंदाज से लोगों को दिल जीत लेते हैं। उनकी एक्टिंग और उनके दिलदारी के लोग दीवाने हैं। हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान खुद पर हंटर बरसा रहे हैं। 

सलमान खान ने यह वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें सलमान खान पीले रंग की शर्ट में नजर आ रहे हैं। सलमान खान इस वीडियो में एक नौटंकी का खेल दिखाने वाले कलाकारों के साथ खड़े हैं और उनसे बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान सलमान खान भी नाटक वालों से हंटर लेकर खुद को मारने लगते हैं। 

सलमान खान इन नाटक वाले कलाकारों से ये भी पूछते दिखाई देते हैं कि क्या इस हंटर से उनके शरीर पर निशान पड़ जाता है तो वो लोग हां में जवाब देते हैं। सलमान खुद पर हंटर बरसाने के बाद लोगों से पूछते हैं कि इससे आवाज आ रही है नहीं। सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करके उन कलाकारों का दर्द महसूस करना चाहते थे। 

सलमान खान ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरे लिए प्लेजर की बात हैं इनसे मिलना और इनका दर्द महसूस करना। बच्चा पार्टी प्लीज इसे अपने ऊपर या किसी और के ऊपर कभी ट्राई मत करना।' सलमान खान का ये वीडियो चंद घंटों में वायरल हो गया है। लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं और सलमान खान के जज्बे और उनकी दिलेरी को सलाम कर रहे हैं। 

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो रिसेंटली उनकी फिल्म भारत ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। वहीं जल्द ही सलमान खान फिल्म दबंग 3 में भी दिखाई देंगे। जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है।

Web Title: salman khan was beating himself with hunter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे