'रेस 3' की शूटिंग रोक सलमान खान को भेजा गया घर, वजह है चौंकाने वाली

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 11, 2018 16:51 IST2018-01-11T16:50:09+5:302018-01-11T16:51:41+5:30

'रेस 3' की शूटिंग रोक सलमान को घर भेजा गया है।

salman khan starrer film race 3 shooting stopped | 'रेस 3' की शूटिंग रोक सलमान खान को भेजा गया घर, वजह है चौंकाने वाली

'रेस 3' की शूटिंग रोक सलमान खान को भेजा गया घर, वजह है चौंकाने वाली

सलमान खान को पिछले दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिसनोई द्वारा जान से मारने की धमकी के बाद लगातार सतर्क रहने की जरूरत पड़ रही है। आज रेस 3 की शूटिंग मुंबई की फिल्मसिटी में रोकनी पड़ी है। मुंबई मिरर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार 'फिल्म सिटी में "रेस 3" के सेट पर पुलिस पहुंची थी। सलमान की इस फिल्म की शूटिंग रोकने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि सलमान खान की शूटिंग स्थल पर सबकुछ ठीक नहीं है।

एक आर्मड मैन फिल्म सिटी पर अचानक पहुंच गया था। जिसकी  पुलिस को जानकारी मिलने के साथ ही न वह केवल शूटिंग स्थल पर पहुंचीं, बल्कि उन्होंने शूटिंग भी कैंसिल करने को कहा। जिसके बाद जितनी जल्दी हो सके सलमान को घर सुरक्षित छोड़ना होगा। इसके चलते सलमान 6 पुलिसवालों सहित एक अन्य गाड़ी में बैठे और सुरक्षित घर पहुंचाए गए।’

सलमान को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह

फिलहाल सलमान से कहा गया है कि वह फिलहाल सोशल मीडिया से दूर रहें और मीडिया या फैन से रूबरू न हों। साथ ही सलमान ना ही रोड पर अपनी साइकिलिंग सेशन के लिए बाहर आयें। सलमान को ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की भी सलाह दी गयी। सलमान को फिल्मसिटी से उनके घर दूसरी कार से भेजा गया।

गैंगिस्टर ने जान से मारने की दी थी धमकी

कुछ दिनों पहले जोधपुर के एक गैंगस्‍टर ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस गैंगस्‍टर ने धमकी देते हुए कहा था कि वह सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे।

Web Title: salman khan starrer film race 3 shooting stopped

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे