'इंशाअल्लाह' के बंद होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, पहली बार कही दिल की बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 25, 2019 08:28 IST2019-09-25T08:28:14+5:302019-09-25T08:28:37+5:30
संजय लीला भंसाली और सलमान खान के फैंस उस वक्त बहुत खुश हुए थे जब फिल्म इंशाअल्लाह का एलान किया गया।

'इंशाअल्लाह' के बंद होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, पहली बार कही दिल की बात
संजय लीला भंसाली और सलमान खान फैंस बेहद खुश ने थे क्योंकि दोनों साथ में इंशाअल्लाह फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने वाले थे। लंबे समय बाद साथ काम करने वाले संजय और सलमान का साथ काम करने की खबरों पर अब विराम लग लगा है। कहा जा रहा है कि फिल्म अब डब्बाबंद हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट नें सलमान के हस्तक्षेप के चलते भंसाली ने अपने हाथ फिल्म से पीछे खींच लिए हैं। अब इस मामले पर सलमान खान चुप्पी तोड़ी है।
यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन बनने से पहले ही फिल्म अचानक बंद हो गई. इसके बाद भंसाली और सलमान के रिश्ते बिगड़ने की खबरें भी आईं लेकिन सलमान का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। अभी भी उनके और भंसाली के रिश्ते पहले की तरह बहुत अच्छे हैं।
इससे पहले सलमान खान ने ट्वीट किया था संजय लीला भंसाली की फिल्म आगे बढ़ गई है लेकिन इसके बावजूद मैं आपसे ईद 2020 पर मिलूंगा। इंशाअल्लाह। जिसके बाद फैंस को लगा था कि फिल्म ईद पर रिलीज होगी लेकिन अब साफ हो गया है कि फिल्म बंद हो गई है। इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली थीं। लेकिन आलिया भट्ट अब भंसाली के साथ नए प्रोजक्ट पर काम कर रही हैं।
