पिता सलीम खान के साथ सलमान ने गाया 'सुहानी रात', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 27, 2019 15:01 IST2019-06-27T15:01:35+5:302019-06-27T15:01:35+5:30

एक्टर सलमना खान की हर रोज नई नई वीडियो वायरल हो रही है। हाल ही में सामने आई एक वीडियो में वह अपने पिता सलीम खान के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं।

salman khan sings song with father salim khan goes viral | पिता सलीम खान के साथ सलमान ने गाया 'सुहानी रात', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पिता सलीम खान के साथ सलमान ने गाया 'सुहानी रात', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Highlightsसलमान खान ने खुद इस खास वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।भारत की जबरदस्त सफलता के बाद सलमान खान इन दिनों मस्ती की मूड में नजर आ रहे हैं।

भारत की जबरदस्त सफलता के बाद सलमान खान इन दिनों मस्ती की मूड में नजर आ रहे हैं। एक्टर की हर रोज नई नई वीडियो वायरल हो रही है। हाल ही में सामने आई एक वीडियो में वह अपने पिता सलीम खान के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं।

सलमान खान ने खुद इस खास वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान पिता सलीम खान के साथ सुहानी रात ढल चुकी है पर गाना गाती नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो में सलमान सलीम के अलावा कमाल खान भी नजर आ रहे हैं। सलीम खान बहुत की धुन में वीडियो में गाना गाते हुए फैंस को नजर आएंगे। तीनों का गाना गाते का ये अंदाज फैंस को जमकर पंसद आ रहा है।


 फैंस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है कि हमारे परिवार के द सुल्तान, टाइगर, भारत... गाते हुए। सलीम खान इस वीडियो में जो गाना गा रहे हैं, वो 1949 की फिल्म दुलारी का है, जिसे अब्दुर राशिद करदार ने डायरेक्ट किया था। 

फिल्म में मधुबाला लीड रोल में थीं। फिल्म में नौशाद ने म्यूजिक दिया था।सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म जल्द फैंस से रुबरु होगी।

Web Title: salman khan sings song with father salim khan goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे