स्कूल टीचर थी सलमान खान की क्रश, छुट्टी के बाद साईकिल से जाते थे घर छोड़ने

By विवेक कुमार | Updated: August 17, 2018 15:53 IST2018-08-17T15:53:59+5:302018-08-17T15:53:59+5:30

सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। जिनमें ऐश्वर्या राय, युलिया वन्तुर, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस शामिल हैं।

Salman Khan says i used to flirt a lot with my school teacher | स्कूल टीचर थी सलमान खान की क्रश, छुट्टी के बाद साईकिल से जाते थे घर छोड़ने

स्कूल टीचर थी सलमान खान की क्रश, छुट्टी के बाद साईकिल से जाते थे घर छोड़ने

मुंबई, 17 अगस्त: बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान 52 साल के हो चुके हैं और अभी तक कुंवारे हैं। सभी को उनकी शादी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में सलमान ने अपने शो ‘दस का दम-दमदार वीकेंड’ के आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान स्कूल के किस्से सुनाए। जब सलमान ने स्कूल टीचर के साथ पहली बार प्यार में पड़ने वाला एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह स्कूल में रहते समय अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करते थे और अपने टीचर को साइकिल से घर छोड़ने जाते थे।

उन्होंने कहा- “किसी को अपने टीचर पर क्रश न रहा हो यह संभव नहीं है। अधिकांश लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मैं अपनी टीचर के साथ बहुत फ्लर्ट करता था।”

बता दें कि सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। जिनमें ऐश्वर्या राय, युलिया वन्तुर, कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस शामिल हैं। फ़िलहाल सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं। 


अली अब्बास जफ़र की फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं। अभी हाल ही में भारत का टीज़र भी रिलीज हुआ है। जिसकी शुरुआत सलमान खान की आवाज से होती है जिसमें वह कहते हैं- बापु जी कहते थे कुछ रिश्ते जमीं से होते हैं और कुछ खून से, मेरे पास दोनों ही थे। वहीं इस टीज़र में भारत का नक्शा भी दिखाई पड़ रहा है।  

Web Title: Salman Khan says i used to flirt a lot with my school teacher

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे