सामने आए नए वीडियो में बोले सलमान खान- सभी गर्लफ्रेंड्स की हो गई शादी
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 7, 2022 17:10 IST2022-03-07T17:02:21+5:302022-03-07T17:10:40+5:30
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर का यंग वर्जन नजर आ रहा है। सबसे मजेदार बात तो ये है कि इसमें सलमान प्रेम को बता रहे हैं कि उनकी सभी प्रेमिकाओं की शादी हो गई है।

सामने आए नए वीडियो में बोले सलमान खान- सभी गर्लफ्रेंड्स की हो गई शादी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर का यंग वर्जन नजर आ रहा है। यह वीडियो कोल्ड ड्रिंक का नया विज्ञापन है। इसमें सलमान के साथ उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से प्रेम भी दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, इसमें प्रेम और सलमान आपस में बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। सबसे मजेदार बात तो ये है कि इसमें सलमान प्रेम को बता रहे हैं कि उनकी सभी प्रेमिकाओं की शादी हो गई है।
वीडियो की शुरुआत सलमान खान के प्रेम के घर पहुंचे से होती है। 30 सालों बाद भी सलमान की बॉडी को देखकर प्रेम काफी उत्सुक हो जाता है। इसके साथ ही, वो सलमान से फैन फॉलोइंग के बारे में पूछता है, जिसपर सलमान कहते हैं कि वो तो वैसे ही हैं। फिर प्रेम "और शादी?" का सवाल करता है। इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि "हो गई, तुम्हारी सब गर्लफ्रेंड्स की।" ये सुनकर सलमान खान का यंग वर्जन थोड़ा निराश हो जाता है। फिलहाल, फैंस को ये मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसैम बैचलर्स में से एक हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में देखा जाएगा। फैंस भी इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि फिल्म के टीज़र को हाल-फिलहाल में ही रिलीज किया गया है और इसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।