Video: संजय दत्त के कारण नहीं हुई है सलमान खान की शादी, सालों बाद हुआ खुलासा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 2, 2019 16:36 IST2019-01-02T16:36:13+5:302019-01-02T16:36:13+5:30
सलमान खान ने यह बात कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' में जाएंगे इसका वीडियो सामने आया है।

Video: संजय दत्त के कारण नहीं हुई है सलमान खान की शादी, सालों बाद हुआ खुलासा
बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान ने बीते 27 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ऐसे से में हमेशा की तरह से अभी भी हर किसी के लिए सवाल है कि सलमान शादी की कब करेंगे।अब सलमान खान ने खुद अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है।
हाल ही में सलमान खान ने यह बात कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' में जाएंगे इसका वीडियो सामने आया है। सलमान खान शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल भी किए। कपिल ने सलमान से शादी को लेकर भी सवाल किया।
इस पर सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया कि वह शादी क्यों नहीं करना चाहते। उन्होंने एक वाक्या याद करते हुए कहा कि एक बार संजय दत्त मुझे शादी करने की सलाह दे रहे थे, इस दौरान उनका बार-बार फोन भी बज रहा था। बार-बार फोन बजने की वजह से संजय दत्त मुझे शादी की सलाह देते हुए बीच में से ही चले गए।'
सलमान खान ने आगे कहा है कि संजय दत्त के फोन पर बार-बार उनकी पत्नी का कॉल आ रहा था। इसके बाद सलमान खान की यह बात सुनकर शो के होस्ट कपिल शर्मा और मौजूद अन्य सदस्य ठहाके मारकर हंसने लग गए। इसके अलावा सलमान खान ने शो में अपनी जिंदगी से जुड़े और भी कई खुलासे किए है। वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं, जो इसी साल जून में पर्दे पर आने वाली है।