चुलबुल पांडे के रोल के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर को रोल हुआ था ऑफर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 16, 2019 10:51 IST2019-12-16T10:50:36+5:302019-12-16T10:51:00+5:30
सलमान ने बताया है कि दबंग के चुलबुल पांडे का किरदार पहले उनको ऑफर नहीं हुआ था। इसके लिए पहले रणदीप हुड्डा का नाम फाइनल किया गया था।

चुलबुल पांडे के रोल के लिए सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर को रोल हुआ था ऑफर
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से फैंस के बीच धमाल मचाने को तैयार है।सलमान की नई फिल्म दबंग 3 जल्द पर्दे पर पेश होने वाली है। ये फिल्म शुक्रवार यानि 20 दिबंसर को रिलीज हो रही है। इन दिनों सलमान फिल्म के प्रमोशन में जमकर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर से सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं।
सलमान ने हाल ही में खुलासा किया है कि चुलबुल पांडे के किरदार के लिए वह पहली पसंद नहीं थे। सलमान ने बताया है कि पहले चुलबुल पांडे का किरदार उन्हें नहीं किसी और एक्टर को ऑफर किया गया था। ये खुलासा फैंस को चौंका सकता है।
पिंकविला की खबर के अनुसार सलमान ने बताया है कि दबंग के चुलबुल पांडे का किरदार पहले उनको ऑफर नहीं हुआ था। इसके लिए पहले रणदीप हुड्डा का नाम फाइनल किया गया था। पर्दे पर पहले रणदीप और अरबाज की जोड़ी आने वाली थी। ये बहुत छोटी फिल्म थी जो 2 करोड़ के बजट में शूट हुई थी।
उस वक्त इसमें अरबाज और रणदीप थे। बाद में अरबाज ने इसके लिए मुझे अप्रोज किया मुझे ये सुनने में अच्छा लगा। करीब 6 से 8 महीने बीत जाने के बाद मैंने ये पूरी कहानी सुनी थी। मुझे लगता है कि UTV ने इसे करने के लिए सपोस किया था।
सलमान ने कहा है कि मुझे फिल्म का सार तो अच्छा लगा लेकिन चुलबुल निगेटिव किरदार था। फिल्म में शुरु में कोई गाना नहीं था, हमको ये भी नहीं पता था कि उसकी मां को किसने मारा। इस पर मैनें अभिनव से बात की और वह इसमें बदलाव करने को तैयार हो गए और हमने पहले पार्ट में काफी अच्छा काम किया था।