Socking: सलमान खान को अब तक नहीं पता कटप्पा ने 'बाहुबली' को क्यों मारा?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 29, 2019 13:06 IST2019-05-29T13:06:06+5:302019-05-29T13:06:45+5:30
सलमान खान बताया है कि यही वजह है कि उन्हें अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।

Socking: सलमान खान को अब तक नहीं पता कटप्पा ने 'बाहुबली' को क्यों मारा?
साल 2015 में आई 'बाहुबली' आज भी फैंस को मनोरंजित करती है। ये फिल्म क्लाइमेक्स में एक सवाल छोड़ गई कि आखिर फिल्म में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इसके जवाब में दर्शक खासा परेशान रहे, इसका जवाब उनको फिल्म के दूसरे पार्ट में मिला। लेकिन सलमान खान अभी भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं।
टाइम्स की खबर के अनुसार हाल ही में हुए फिल्म 'भारत' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सलमान ने बताया है कि उन्होंने अभी तक बाहुबली का दूसरा पार्ट नहीं देखा है। यानि उनको अभी तक फिल्म की असली कहानी के बारे में नहीं पता है।
उन्होंने बताया है कि यही वजह है कि उन्हें अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। यानि कि जहां अब तक पूरी दुनिया को पता चल गया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा वहीं सलमान खान इससे अभी तक अछूते हैं।
s
फिल्म 'भारत' की बात करें तो यह मूवी ईद के मौके पर यानी 5 जून को रिलीज होने वाली है। इमसें सलमान के साथ लीड रोल में कटरीना कैफ नजर आएंगी। दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।