सलमान खान की इस फिल्म का बनने जा रहा है सीक्वल, एक बार फिर से पर्दे पर लौटेगा 'डेविल'

By मेघना वर्मा | Updated: July 25, 2019 18:06 IST2019-07-25T18:06:56+5:302019-07-25T18:06:56+5:30

सलमान खान की किक फिल्म का डायलॉग 'मेरे बारे में इतना मत सोचना मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं' साथ ही 'आप डेविल के पीछे डेविल आपके पीछे' जबरदस्त फेमस हुआ था।

salman khan movie kick has got a sequel name kick 2 directed by sajid nadiawala | सलमान खान की इस फिल्म का बनने जा रहा है सीक्वल, एक बार फिर से पर्दे पर लौटेगा 'डेविल'

सलमान खान की इस फिल्म का बनने जा रहा है सीक्वल, एक बार फिर से पर्दे पर लौटेगा 'डेविल'

Highlightsसलमान खान की फिल्म किक साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से साजिद नाडियावाला ने अपने डायरेक्शन डेब्यू किया था।

सलमान खान जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल लेकर एक बार फिर जनता के बीच में होंगे। जल्द ही सिनेमाघरों में एक बार फिर से डेविल की एंट्री होने जा रही है। फैंस इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं कि एक बार फिर सलमान पर्दे पर धुरंधर अंदाज देखने को मिलेगा। सलमान खान की किक फिल्म का डायलॉग 'मेरे बारे में इतना मत सोचना मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं' साथ ही 'आप डेविल के पीछे डेविल आपके पीछे' जबरदस्त फेमस हुआ था।

तरण आदर्श के ट्वीट की मानें तो किक फिल्म का जल्द ही सीक्वल बनने जा रहा है। पांच साल पहले बनी किक फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी। फिल्म का म्युजिक हो या डायलॉग एक्टिंग हो या डांस दर्शकों के दिल को भा गया था।

साजिद नाडियावाला की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म किक को जनता का खूब प्यार मिला था। अब किक 2 की तैयारी शुरू हो गयी है। खबरों की मानें तो फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर मोड पर है। इस फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि किक 2 में सलमान खान फिर से देवी लाल सिंह की भूमिका में दिखेंगे। 

टीवी टुडे की रिपोर्ट की मानें तो किक 2 में सलमान का किरदार बहुत लेयर वाला है। इस किरदार हलांकि अभी कुछ ज्यादा बातें सामने नहीं आई हैं। मगर किक के बाद अब डायरेक्टर किक 2 में सलमान के कैरेक्टर को और ज्यादा एक्सप्लोर करते दिख सकते हैं। 

साल 2014 सलमान खान की फिल्म किक आई थी। इस फिल्म से साजिद नाडियावाला ने अपना डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे। सलमान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Web Title: salman khan movie kick has got a sequel name kick 2 directed by sajid nadiawala

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे