सलमान खान की जान को है खतरा, मुंबई पुलिस को किया गया अलर्ट

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 13, 2018 09:40 IST2018-06-13T09:40:13+5:302018-06-13T09:40:13+5:30

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस विश्नोई मूलत: पंजाब का रहने वाला है।

Salman Khan life threat by Lawrence Bishnoi gang haryana police issued alert | सलमान खान की जान को है खतरा, मुंबई पुलिस को किया गया अलर्ट

सलमान खान की जान को है खतरा, मुंबई पुलिस को किया गया अलर्ट

चंडीगढ़, 13 जूनः बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान को जान से मारने धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग अभी भी सक्रीय है और उनकी जान को अभी भी खतरा बताया जा रहा है। इस संबंध में हरियाणा की पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया है। दरअसल,  लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का गैंगस्‍टर संपत नेहरा गिरफ्तार किया जा चुका, जिससे पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 
 
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्कफोर्स ने संपत नेहरा को पंचकूला की एक कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसको रिमांड पर लेने की मांग उठाई गई। कोर्ट ने नेहरा को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद उससे पूछताछ में यह सामने आया है कि उसके गैंग के कुछ साथी मुंबई में छिपे हुए हैं, जिनसे सलमान खान की जान को खतरा है। 

खबरों के मुताबिक, पुलिस के संपता नेहरा के साथियों को भी गिरफ्तार करने की प्रयास में जुटी हुई है। नेहरा से पूछताछ इस बात को लेकर भी की जा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पास किस तरह के हथियार हैं। साथ ही साथ इस गैंग के लोगों के फोटो लिए गए हैं और उनके ठिकानों के बारें में पूछताछ की जा रही है। 

मालूम गो कि हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने गैंगस्टर संपता नेहरा को 6 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। उस पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख, पंजाब पुलिस ने 50 हजार और राजस्थान पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस को इस बड़े गैंगस्टर से लॉरेंस गैंग के बारे में कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। 

आपको बता दें, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस विश्नोई मूलत: पंजाब का रहने वाला है। लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में एक कॉन्स्टेबल हैं और अकेले लॉरेंस के पास करोड़ों रुपये की जमीन है। छात्र राजनीति से गुंडागर्दी का सफर यूनिवर्सिटी चुनाव में हारने के बाद शुरू हुआ। 25 साल के लॉरेंस पर कई राज्यों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। लॉरेंस ने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से बारहवीं पास की है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Salman Khan life threat by Lawrence Bishnoi gang haryana police issued alert

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे