Video: पत्थर फेंकने वालों पर सलमान खान का फूटा गुस्सा,कहा- ऐसा न करें कि सेना ही बुलानी पड़े

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 16, 2020 07:13 IST2020-04-16T07:13:00+5:302020-04-16T07:13:00+5:30

सलमान खान ने कहा है कि अब रियल बिग बॉस शुरू हो गया हैजब शुरुआत में कोरोना हमारे देश में आया था तो नॉर्मल फ्लू की तरह लगा था लेकिन लॉकडाउन के बाद स्थिति गंभीर हो गई

salman khan lashed out at the stone throwers | Video: पत्थर फेंकने वालों पर सलमान खान का फूटा गुस्सा,कहा- ऐसा न करें कि सेना ही बुलानी पड़े

फाइल फोटो

Highlightsअभिनेता सलमान खान जीन जान से लोगों को समझा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है।

देश इन दिनों कोरोना वायरस की जंग लड़ रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब लॉकडाउन की अवधि भी 3 मई तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सेलेब्स लगातार फैंस से अपील कर रहे हैं। अभिनेता सलमान खान जीन जान से लोगों को समझा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है।

सलमान बीते कुछ दिनों से लगातार वीडियो आदि शेयर कर रहे हैं। वीडियो के माध्यम से वह लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से वीडियो शेयर करके सलमान ने लोगों से घर में रहने और सावधानी बरतने की अपील की।

सलमान खान ने कहा है कि अब रियल बिग बॉस शुरू हो गया हैजब शुरुआत में कोरोना हमारे देश में आया था तो नॉर्मल फ्लू की तरह लगा था लेकिन लॉकडाउन के बाद स्थिति गंभीर हो गई। एक्टर ने बताया है कि उन्होंने एक नियम बनया है कि फार्म हाउस पर ना तो कोई आएगा ना ही जाएगा। 


एक्टर ने बताया जो सावधानी नहीं रखेगा उसको कोरोना हो जाएगा। वही व्यक्ति अपने परिवार में भी कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला पूरे देश को संक्रमित कर देगा। उन्होंने कहा कि अगर नमाज पढ़नी है तो घर पर पढ़ो, पूजा करनी है तो घर पर करो। बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर है। अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर के जाना तो निकलो घर से बाहर।

सलमान कहते नजर आए हैं कि अगर सही से लॉकडाउन का पालन किया होता तो सब ठीक हो गया होता,  पुलिस किसी को मार नहीं रही होती, पुलिस, बैंककर्मी, डॉक्टर्स 18-18 घंटे हमारे लिए काम करे रहे हैं।  जब स्वास्थ्य कर्मी चेकअप के लिए आ रहे तो आप उनपर पत्थर बरसा रहे हैं। 

आइसोलेशन से भाग रहे हैं। ऐसे चंद जोकरों के कारण से ये बीमारी फैली जा रही है। हर बात के दो पहलू होते हैं। इस बात के भी हैं एक ये कि हम सब रहे, दूसरे ये कि कोई न रहे। सलमान ने आगे कहा कि कि ऐसा नौबत न आ जाए कि आपको समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े।
 

Web Title: salman khan lashed out at the stone throwers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे