सलमान के साथ कई हिट फिल्म देने वाली हीरोइन रंभा तीसरी बार बनीं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी
By भारती द्विवेदी | Updated: September 26, 2018 12:46 IST2018-09-26T12:40:47+5:302018-09-26T12:46:01+5:30
रंभा भले ही बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन वो सोशल मीडिया साइट्स काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले ही रंभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी शावर की ढेरों तस्वीरें डाली थीं।

सलमान के साथ कई हिट फिल्म देने वाली हीरोइन रंभा तीसरी बार बनीं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी
मुंबई, 26 सितंबर: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नब्बे के दशक में अपना जलवा बिखरने वाली हीरोइन रंभा मां तीसरी बार बनी हैं। चालीस वर्षीय अभिनेत्री रंभा ने बेटे को जन्म दिया है। इससे पहले उनकी दो बेटियां हैं। मिली जानकारी के अनुसार रंभा ने 23 सितंबर को टोरंटो के माउंट सिनाई अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री के पति इंद्राण पद्मनाथन इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है।
साउथ और बॉलीवुड कई हिट फिल्म देने वाली अभिनेत्री रंभा ने साल 2010 में कनाडा के बिजनेसमैन से शादी की थी। 2011 में रंभा ने अपनी बड़ी बेटी नान्या को जन्म दिया था। दूसरी बार वो साल 2015 में मां बनी थीं।
View this post on Instagram
रंभा भले ही बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन वो सोशल मीडिया साइट्स काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले ही रंभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी शावर की ढेरों तस्वीरें डाली थीं। उन तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन फोटो में आप रंभा के साथ उनके पति और दोनों बेटियों को भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि रंभा ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान सौ से अधिक फिल्मों में काम किया है। इसमें हिंदी, तेलगू, तमिल, मलायलम, कन्नड़, भोजपुरी से लेकर बांग्ला फिल्म तक शामिल है। रंभा ने अपनी करियर की शुरुआत साल 1992 में तेलगू फिल्म से किया था। उसके बाद से वो लगातार 2010 तक अलग-अलग भाषाओं की फिल्म करती रहीं। रंभा बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने सलमान खान, गोविंदा, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी समेत कई बड़े हीरो के साथ काम कर चुकी हैं। सलमान खान के साथ रंभा ने जुड़वां, बंधन जैसी हिट फिल्में दी हैं।