Radhe: Your Most Wanted Bhai: सलमान खान के फैंस के लिए आई खुशखबरी, इस खास दिन रिलीज होगा 'राधे' का टीजर!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2020 16:31 IST2020-02-26T16:31:46+5:302020-02-26T16:31:46+5:30
सलमान खान की राधे फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि इस फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है।

सलमान खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान हर साल ईद पर एक बेहतरीन फिल्म फैंस के सामने लेकर आते हैं। इस बार सल्लू फैंस को ईद के मौके पर राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का तोहफा देंगे। सलमान फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं।
सलमान खान की राधे फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि इस फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान चाहते हैं कि राधे का टीजर होली के मौके पर रिलीज हो।
खबर के अनुसार उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा से बात की। वे इस फेस्टिव वीक में इसकी एक छाप छोड़ना चाहते है, जिससे फिल्म को इसका खास फायदा मिल जाए। इस खबर के अनुसार प्रभुदेवा फिलहाल दिशा के साथ फिल्म की आखिरी पलों की शूटिंग कर रहे हैं।
साथ ही जल्द ही अब फिल्म की एडिंग का काम भी शुरू हो जाएगा।सलमान के फीडबैक के बाद टीजर को 9 मार्च को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि टीजर में अंडरकवर पुलिस के रूप में सलमान के लुक की झलक भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म से सलमान के फैंस को खासा उम्मीदें हैं।
अगर होली पर टीजर रिलीज होता है तो ये साफ है कि फिल्म रिलीज से 2 महीने पहले इसका टीजर रिलीज किया जाएगा। कहा ये भी जा रहा है। ये अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब ये टक्कर लेगी। क्योंकि दोनों ही फिल्में ईद पर रिलीज होने वाली है। हालांकि दोनों ही फिल्में अलग-अलग तरह की हैं। लक्ष्मी बॉम्ब जहां हॉरर फिल्म है जबकि राधे एक्शन मूवी है। राधे की अगर बात करें तो इस फिल्म में सलमान और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी नजर आएंगे।