जिसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते सलमान खान, 'भारत' की शूटिंग के लिए उसे कर दिया खुद से जुदा-जानिए क्यों?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 29, 2019 11:31 IST2019-01-29T11:31:56+5:302019-01-29T11:31:56+5:30

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। 26 जनवरी से पहले फैंस को एक सरप्राइज के रूप में टीजर मिला है।

salman khan did not wear his bracelet during shooting of film bharat here is why | जिसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते सलमान खान, 'भारत' की शूटिंग के लिए उसे कर दिया खुद से जुदा-जानिए क्यों?

जिसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते सलमान खान, 'भारत' की शूटिंग के लिए उसे कर दिया खुद से जुदा-जानिए क्यों?

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। 26 जनवरी से पहले फैंस को एक सरप्राइज के रूप में टीजर मिला है। पहले से टीजर 26 को आने वाला था लेकिन अब ये आज पेश किया गया है। इसको फैंस जमकर पसंद भी कर रहे हैं। सलमान ने इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है फैंस को ट्रेलर में कहीं ना कहीं दिख भी गई है।

इसको किया खुद से दूर 

ट्रेलर को अगर फैंस ध्यान से देखे तो पता लगेगा कि इस फिल्म के लिए सलमान ने अरनी बेहद करीबी चीज को खुद से दूर किया है।  एक ऐसी चीज जो सलमान हमेशा अपने साथ रखते हैं, इस फ‍िल्‍म के ल‍िए उन्‍होंने उसे अपने से दूर रखा। दरअसल ये कुछ और नहीं दबंग खान का दाहिने हाथ में पहनने वाला ब्रेसलेट है, जिसको वह कभी खुद से दूर नहीं करते हैं।

यह ब्रेसलेट एक लंबे समय से सलमान के हाथ में है। कहा जाता है कि ये उन्‍हें उनके प‍िता सलीम खान ने बनवाकर दिया था और उसके बाद सलमान खान के करियर को ऐसा बूम मिला कि वो आज तक जमे हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक  भारत फ‍िल्‍म के ल‍िए सलमान खान ने इस ब्रेसलेट के बिना शूट करने का फैसला लिया था और काफी समय तक इसको सलमान ने खुद से दूर रखा भी।

सलमान ने नेवी अफसर वाले किरदार वाले लुक के लिए इसके खुद से दूर रखा ताकि उस डिपार्टमेंट के सम्मान को ठेस न पहुंचे और दबंग खान ने अपने लकी ब्रेसलेट को खुद के दूर रखकर शूटिंग की है। ऐसे में सलमान ने अपने लकी ब्रेसलेट को खुद से दूर रखा है देखना होगा इसका असर फिल्म पर पड़ता है कि नहीं।

Web Title: salman khan did not wear his bracelet during shooting of film bharat here is why

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे