रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी सलमान खान की 'दबंग 3', भाईजान ने खुद दी सफाई
By मेघना वर्मा | Updated: April 4, 2019 14:51 IST2019-04-04T14:51:36+5:302019-04-04T14:51:36+5:30
अब दंबग की शूटिंग महेश्वर में होगी। खबर तो ये भी है कि टीम ने लोकेशन भी चुन ली है। नर्मदा के घाट पर मंदिर के बाहर सेट लगाकर दबंग के टाइटल ट्रैक की शूटिंग की गई है।

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी सलमान खान की 'दबंग 3', भाईजान ने खुद दी सफाई
सलमान खान की दबंग सीरीज को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दबंग के शूटिंग टाइम से वायरह हुए वीडियो को भी लोग पसंद कर रहे हैं। मगर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर गई है।
जी हां दबंग के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें शिवलिंग के ऊपर एक तख्त रखी दिखाई दे रही है। इस फोटो को लेकर लोग लगातार सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है। वहीं इस पर दबंग खान ने अपनी सफाई भी दे दी है।
दैनिक भास्कर डॉट कॉम की खबर की मानें तो सलमान खान ने इस वायरल फोटो के ऊपर अपनी सफाई भी दी है। सलमान का कहना है कि शिवलिंग के ऊपर तखत इसलिए रखी गई थी क्योंकि टीम नहीं चाहती थी कि किसी भी तरह से नुकसान पहुंचे इसीलिए क्रू ने उसके ऊपर तखत रख दिया गया था। दोपहर के बाद इसे हटा लिया गया था।
मध्यप्रदेश में होगी शूटिंग
दबंग की शूटिंग की बात की जाए तो पहले बताया जा रहा था कि इसकी शूटिंग यूपी में होने वाली है। मगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनसे कहा कि इंदौर के बाद वो चाहें तो मध्यप्रदेश में शूटिंग करें। इसीलिए अब दंबग की शूटिंग महेश्वर में होगी। खबर तो ये भी है कि टीम ने लोकेशन भी चुन ली है। नर्मदा के घाट पर मंदिर के बाहर सेट लगाकर दबंग के टाइटल ट्रैक की शूटिंग की गई है।