लाल किला के बाहर इस खास लुक में साइकिल चलाते नजर आए सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 31, 2019 13:41 IST2019-07-31T12:55:04+5:302019-07-31T13:41:43+5:30
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसी बीच एक्टर का एक खास वीडियो सामने आया है।

लाल किला के बाहर इस खास लुक में साइकिल चलाते नजर आए सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल
एक्टर सलमान खान आए दिन सोशल मीडिया पर नए नए वीडियो फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसी बीच एक्टर का एक खास वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान लाल किले के सामने साइकिल चला रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने सफेद कुर्ता पयजामा पहना हुआ है। उनके आस पास पुलिस और बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं।
सलमान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस जमकर पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो में सलमान की आवाज सुनाई दे रही है। सलमान कह रहे हैं कि पीछे लाल किया है,वो कौन सा मशहूर आनकॉनिक हिस्टोरिकल किला है, सामने जो सख्श साइकिल चला रहा है वो कौन है और साइकिल कौन सी है बींग ह्यूमन।
यानि सलमान साइकिल यानि अपने ब्रांड बींग ह्यूमन का एड कर रहे हैं। वह बींग ह्यूमन की साइकिल का एड करते नजर आ रहे हैं।
वर्फफंड की बात करें तो सलमान खान की दबंग को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी इस बार भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी अपना डेब्यू करेंगी। सलमान को आखिरी बार भारत में देखा गया था फिल्म को पर्दे पर आपार सफलता हासिल हुई थी।