वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सलमान खान को बताया अपराधी, लिस्ट में 39वें नंबर पर आया नाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 13, 2018 11:41 IST2018-04-13T10:01:21+5:302018-04-13T11:41:41+5:30

पर्यावरण और वन मंत्रालय के तहत आने वाले क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के प्रावधान वैसे तो सितंबर 2006 में ही प्रभाव में आ गए थे, लेकिन ब्यूरो का गठन 2008 में हो सका।

Salman Khan case on WCCB website | वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सलमान खान को बताया अपराधी, लिस्ट में 39वें नंबर पर आया नाम

वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सलमान खान को बताया अपराधी, लिस्ट में 39वें नंबर पर आया नाम

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: अभिनेता सलमान खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की वेबसाइट की लिस्ट में सलमान खान का नाम सामने आया है। खबर के मुताबिक सलमान का नाम 39वें अपराधी के रूप में दर्ज किया गया है। 

जारी की गई इस लिस्ट में उनको रखा गया जो संरक्षित जीवों के शिकार, तस्करी या उनसे जुड़े अन्य अपराध में लिप्त हैं। सलमान खान काले हिरण को मारने के केस में दोषी भी करारे जा चुके हैं। इस मामले में सलमान को 5 अप्रैल को 5 साल की सजा सुनाई गई थी और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। विभाग की सुस्ती, 10 साल में सिर्फ 39 लोगों को सजा मिलने की जानकारी दी है।

फिर से मुसीबत में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने जारी किया वारंट

पर्यावरण और वन मंत्रालय के तहत आने वाले क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के प्रावधान वैसे तो सितंबर 2006 में ही प्रभाव में आ गए थे, लेकिन ब्यूरो का गठन 2008 में हो सका। जिसके मुताबिक 10 साल बाद अब तक उसे केवल 39 अपराधियों को सजा मिलने की ही जानकारी है। इसके मुताबिक 15 अपराधी टाइगर मामले से जुड़े हुए हैं। ये अपराधी महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद पेंगोलिन के शिकार से जुड़े हुए 6 अपराधिेयों का नाम सूची में है, ये पश्चिम बंगाल से हैं।

जमानत के बाद फिर से बिजी हुए सलमान खान, कर रहे हैं ये काम

इस लिस्ट में  सलमान एक मात्र ऐसे अपराधी हैं, जो हिरण शिकार से जुड़े हुए हैं। सूची में केरल, दिल्ली, हरियाणा के अपराधी भी शामिल हैं। ब्यूरो के डाइरेक्टर तिलोतमा वर्मा के मुताबिक जोधपुर कोर्ट से सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने कोर्ट से फैसले की कॉपी और उनकी एक फोटो मंगाई थी। जिसका कारण सलमान का नाम ब्यूरो की वेबसाइट पर वन्यजीवन से जुड़े अपराधियों की सूची में शामिल करना था।
 

Web Title: Salman Khan case on WCCB website

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे