सलमान खान पर आने वाला है फैसला, कैटरीना पहुंची सिद्धिविनायक

By स्वाति सिंह | Updated: April 5, 2018 11:09 IST2018-04-05T09:13:31+5:302018-04-05T11:09:42+5:30

सलमान खान की सलामती ही दुआ के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उनकी बहन अर्पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं।

Salman khan-arpita-katrina kaif-sonali bendre-saif ali khan | सलमान खान पर आने वाला है फैसला, कैटरीना पहुंची सिद्धिविनायक

सलमान खान पर आने वाला है फैसला, कैटरीना पहुंची सिद्धिविनायक

मुंबई, 5 अप्रैल: 20 साल पुराने और बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले गुरुवार को सलमान खान पर फैसला आने वाला है। जोधपुर की सीजेएम कोर्ट काला हिरण के शिकार के मामले सलमान के साथ अन्य लोगों के खिलाफ फैसला सुनाएगी। फैसला आने से पहले सलमान की सलामती की दुआ मांगने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उनकी बहन अर्पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। इस केस से जुड़े सभी आरोपी कलाकार जोधपुर पहुंच चुके हैं। अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलाम और सोनाली बेंद्रे फैसला सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे। 28 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सुनवाई करते हुए पांच अप्रैल को सजा सुनाने की घोषणा की थी। सलमान खान को सपोर्ट करने के लिए उनकी दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा उनके साथ जोधपुर पहुंची है। 

ये भी पढ़ेंलगभग दो दशक पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान समेत बाकी दोषियों पर फैसला आज

सलमान के खिलाफ काला हिरण शिकार मामले में फैसला आज, क्या है पूरा मामला? 

गौरतलब है कि फैसला सुनाये जाने के समय सभी सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहेंगे। मुंबई हवाई अड्डे से चार्टर्ड विमान से रवाना हुए 52 वर्षीय सलमान खान यहां पहुंच चुके हैं। इससे पहले वह 'रेस 3' की शूटिंग के लिये अबु धाबी में थे। सोनाली बेंद्र, तब्बू और नीलम भी मुंबई से जोधपुर पहुंच चुकी हैं। सलमान पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के निकट कणकणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना 'हम साथ साथ है' फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्तूबर, 1998 की है। 

सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं। सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने कहा कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलायी और उनमें से दो हिरण मार दिये थे। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इन आरोपों से इंकार करते हुए सलमान के वकील एच।एम। सारस्वत ने कहा कि अभियोजन पक्ष की कहानी में कई खामियां हैं। उन्होंने यह भी दलील दी कि अभियोजन यह साबित करने में भी विफल रहा है कि काले हिरण बंदूक की गोली से ही मारे गये थे और ऐसी स्थिति में इस तरह की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

इस मामले में दो अन्य आरोपी दुष्यंत सिंह और दिनेश सिंह हैं। हिरण के शिकार के समय दुष्यंत सिंह कथित रूप से सलमान के साथ था जबकि दिनेश सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह सलमान खान का सहायक है।

(भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Salman khan-arpita-katrina kaif-sonali bendre-saif ali khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे