एक्टिंग व सिंगिंग के बाद सलमान का एक और टैलेंट आया सामने, फैंस हो जाएंगे फैन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 17, 2018 01:15 IST2018-03-17T01:15:14+5:302018-03-17T01:15:14+5:30
सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म के लिए गाना लिखा है। उन्होंने 'रेस 3' के लिए के लिए रोमांटिक गाना लिखा है।

एक्टिंग व सिंगिंग के बाद सलमान का एक और टैलेंट आया सामने, फैंस हो जाएंगे फैन
मुंबई(17 मार्च): सलमान खान के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों ने उनको एक्टिंग करते हुए और गाना गाते तो सुना है, लेकिन अब उनका नया टैलेंट फैंस के सामने आने वाला है।
खबर के अनुसार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म के लिए गाना लिखा है। उन्होंने 'रेस 3' के लिए के लिए रोमांटिक गाना लिखा है।
सलमान की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल अबू धाबी में चल रही है और सलमान के गाने की शूटिंग भी वहीं होगी। खबर के अनुसार सलमान ने जब गाना अपनी टीम के सामने सुनाया तो सबको बहुत अच्छा लगा। इस गानों को विशाल मिश्रा ने इसमें म्यूजिक दिया है। वहीं, गाना सलमान पर फिल्माया जाएगा और इसे रेमो डिसूजा कोरियोग्राफ करेंगे।
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी का इस पर कहना है कि यह एक लवली रोमांटिक गाना है,पहली बार सलमान का नाम क्रेडिट्स में दिया जाएगा। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज कर दिया है। 'रेस 3' में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह हैं। फिल्म इस साल ईद में रिलीज होगी।