Saiyaara Box Office Day 1: पहले ही दिन मोहित सूरी की 'सैयारा' ने कमाए 21.25 करोड़
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2025 18:24 IST2025-07-19T18:24:11+5:302025-07-19T18:24:33+5:30
अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Saiyaara Box Office Day 1: पहले ही दिन मोहित सूरी की 'सैयारा' ने कमाए 21.25 करोड़
Saiyaara Box Office Day 1: नवोदित कलाकार अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित इस ‘रोमांटिक-ड्रामा’ को आलोचकों और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में अनीत पड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं। पड्डा इससे पहले वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ और अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में भी अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। फिल्म निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, "वाईआरएफ और मोहित सूरी की 'सैयारा' ने पहले दिन भारत में 21.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ऐतिहासिक शुरुआत की है।" निर्माताओं ने कहा कि फिल्म 8 हजार 'स्क्रीन्स' पर प्रदर्शित की गई।