आईसीयू से बाहर आईं सायरा बानो, डॉक्टरों ने कहा स्थिति पहले से काफी बेहतर

By वैशाली कुमारी | Updated: September 5, 2021 18:52 IST2021-09-05T18:47:42+5:302021-09-05T18:52:40+5:30

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है। दिलीप कुमार की मौत के बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गयी थी। इलाज के लिए उन्हें हिन्दूजा हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था। 

Saira Banu came out of ICU for treatment she was admitted to Hinduja Hospital in mumbai | आईसीयू से बाहर आईं सायरा बानो, डॉक्टरों ने कहा स्थिति पहले से काफी बेहतर

1966 में अभिनेता दिलीप कुमार और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानों ने शादी कर ली थी।

Highlightsसायरा बानो ने 1961 की फिल्म 'जंगली' में शम्मी कपूर के साथ काम करके अपने करियर की शुरुआत की अपनें जमाने की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार थीं सायरा बानों

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानों का इलाज पिछले कुछ दिनों से हिन्दूजा हास्पिटल मे चल रहा था। दिलीप कुमार की मौत के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं और उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वहीं अब खबर है कि सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं।

 दिलीप कुमार की मौत से काफी सदमें में थीं सायरा बानों: 

मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर नितिन गोखले ने पुष्टि की है कि सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल्युअर भी हुआ था। जिससे उनकी स्थिति काफी खराब हो गयी थी, लेकिन अब उनकी सेहत में काफी सुधार आया है। अब वह आईसीयू से बाहर हैं। आपको बता दें कि सायरा 77 साल की हैं। पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही वह सदमे में थी। 

 अपनें जमाने की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार थीं सायरा बानों: 

आपको बता दें कि साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली अभिनेत्रियों में सायरा बानो का भी नाम था। वो इस दौर में तीसरी सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल थीं। साल 1971 से लेकर 1976 तक उनका नाम चौथी ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल था, जो किसी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेती थीं।

फेमस थी सायरा और दिलीप की जोड़ी: 

सायरा बानो ने 1961 की फिल्म 'जंगली' में शम्मी कपूर के साथ काम करके अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद 'ब्लफ मास्टर', 'झुक गया आसमान', 'आई मिलन की बेला', 'प्यार मोहब्बत', 'विक्टोरिया नंबर 203', 'आदमी और इंसान', जैसी फिल्मों में काम किया था।सायरा-दिलीप की जोड़ी ने 'सगीना' और 'गोपी' सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। 1966 में दोनों ने शादी कर ली थी।

Web Title: Saira Banu came out of ICU for treatment she was admitted to Hinduja Hospital in mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे