जब सैफ अली खान को ट्रोलर्स बोले- 'अय्याश नवाब हो तुम', चुटकीले अंदाज में कुछ यूं था एक्टर का रिएक्शन

By मेघना वर्मा | Updated: May 14, 2019 13:24 IST2019-05-14T13:24:27+5:302019-05-14T13:24:27+5:30

सैफ अली खान और उनकी वाइफ करीना कपूर खान बीते साल सोनम की शादी अटेंड करने पहुंचे थे। इस बारे में भी अरबाज ने सैफ से सवाल किया।

saif ali khan reactions on the social media trolled by users | जब सैफ अली खान को ट्रोलर्स बोले- 'अय्याश नवाब हो तुम', चुटकीले अंदाज में कुछ यूं था एक्टर का रिएक्शन

जब सैफ अली खान को ट्रोलर्स बोले- 'अय्याश नवाब हो तुम', चुटकीले अंदाज में कुछ यूं था एक्टर का रिएक्शन

Highlightsसैफ अली खान जल्द ही वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 में दिखाई देंगे।रिसेंटली सैफ ने अरबाज खान के चैट शो पिंच बॉय अरबाज में शिरकत की थी।

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान अपनी एक्टिंग का लोहा कई बार मनवा चुके हैं। इन दिनों उनकी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। वहीं सैफ रिसेंटली अरबाज खान के चैट शो 'पिंच बॉय अरबाज खान' में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने ट्रोलर्स और सोशल मीडिया कॉन्ट्रोवर्सीज पर दिल खोलकर अपनी बात रखी। 

जब ट्रोलर्स बोले अय्याश नवाब

अरबाज खान, सैफ अली खान पर किए गये सोशल मीडिया के कमेंट पढ़ रहे थे। इसी कमेंट में एक कमेंट ये भी था जिसमें ट्रोलर ने सैफ अली खान को कहा, 'अय्याश नवाब हो तुम हमेशा अपनी हुकूमत...' इस कमेंट पर सैफ अली खान ने तुरंत कमेंट किया। मजेदार अंदाज में सैफ ने कहा, 'देखो मैं नवाब बनने में नहीं बल्कि कबाब खाने में इंट्रस्टेड हूं।'

सफेद कुर्ता पहन क्यों पहुंच थे सोनम की शादी में

सैफ अली खान और उनकी वाइफ करीना कपूर खान बीते साल सोनम की शादी अटेंड करने पहुंचे थे। सैफ अली खान ने सोनम की शादी पर सफेद रंग का सादा कुर्ता पहना था। इसी को लेकर जब अरबाज ने सैफ से सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'अरे सोनम की शादी थी मेरी शादी थोड़ी थी।'

सैफ अली खान ने बेहद अलग और रोमांचक अंदाज में सारे सवालों का जवाब दिया। स्पेशली ट्रोलर्स को चुटकीलें वे में सभी सवालों के जवाब दिए। सैफ अली खान जल्द ही सेक्रेड गेम्स 2 से ऑडियंस के बीच वापिस आ रहे हैं। इस वेब सीरीज के फर्स्ट लुक ने ही लोगों एक्साइमेंट बढ़ा दी है।

Web Title: saif ali khan reactions on the social media trolled by users

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे