सैफ अली खान ने फैंस के साथ शेयर किया फोन पासवर्ड, जानिए क्या है?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 17, 2019 08:02 IST2019-05-17T08:02:31+5:302019-05-17T08:02:31+5:30

सैफ अली खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हर सवाल का वह बेबाकी से जवाब देते हैं

saif ali khan phone password in arbaaz khan show | सैफ अली खान ने फैंस के साथ शेयर किया फोन पासवर्ड, जानिए क्या है?

सैफ अली खान ने फैंस के साथ शेयर किया फोन पासवर्ड, जानिए क्या है?

सैफ अली खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हर सवाल का वह बेबाकी से जवाब देते हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ इतने फ्रैंक हो गए कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड भी बता दिया. सैफ हाल ही में अरबाज खान के चैट शो का हिस्सा बने थे.

इस दौरान उनसे सवाल किया गया था कि क्या शादीशुदा पुरुषों को अपना मोबाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखना चाहिए? सैफ ने जवाब दिया कि शादीशुदा पुरुषों को अपने पास कुछ फोन्स रखने चाहिए. अरबाज ने जब सैफ से यह पूछा कि क्या उन्होंने भी अपने फोन में पासवर्ड डालकर रखा है तो छोटे नवाब ने बेझिझक कहा कि उनका पासवर्ड बहुत ही घटिया है.

उन्होंने कहा, ''मेरे मोबाइल का पासवर्ड चार बार जीरो (0) है. इस दौरान सैफ ने तैमूर को लेकर भी बातें की. यह पूछने पर कि क्या तैमूर भी बॉलीवुड में करियर बनाएगा, सैफ ने साफ कहा कि फिल्मी करियर ही इकलौता करियर नहीं है, इसके अलावा भी दुनिया में बहुत जॉब हैं.

Web Title: saif ali khan phone password in arbaaz khan show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे