Saaho Song Enni Soni Review: जबरदस्त लोकेशन पर शूट हुए गाने की म्युजिक है परफेक्ट, रोमांटिक है 'साहो' का ये 'लव एंथम'
By मेघना वर्मा | Updated: August 2, 2019 15:34 IST2019-08-02T15:34:25+5:302019-08-02T15:34:25+5:30
प्रभास की ये फिल्म पहले इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी मगर अब ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी।

Saaho Song Enni Soni Review: जबरदस्त लोकेशन पर शूट हुए गाने की म्युजिक है परफेक्ट, रोमांटिक है 'साहो' का ये 'लव एंथम'
प्रभास और श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म साहो में नजर आने वाले हैं। बाहुबली प्रभास पहली बार बॉलीवुड में साहो फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। रिलीज से पहले फिल्म के गाने को रिलीज किया जा रहा है। पहले गाने साइको संइया की सक्सेस के बाद दूसरा गाना एनी सोणी क्यूं को रिलीज कर दिया गया है। जिसे साहो का लव एंथम बताया जा रहा है।
टी-सीरीज के रिलीज किए गए इस 2 मिनट 26 सेकेंड के गाने को बेहद खूबसूरती से कंम्पोज किया गया है। आज कल बॉलीवुड में पंजाबी गानों का फैशन सा चल गया है। साहो में भी पंजाबी तड़का देखने को मिलेगा। इस गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास की केमेस्ट्री बेहद अच्छी लग रही है।
गाने की शूटिंग लोकेशन की बात करें तो वो भी बेहद खूबसूरत है। बर्फ से ढके पहाड़ के बीच श्रद्धा कपूर और प्रभास बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। गाने के बोल इतने बेहतरीन हैं कि आपकी जुबान पर चढ़ जाएंगे। गाने के बीट्स भी बिल्कुल परफेक्ट हैं।
पूरे 8 बार ड्रेस बदले श्रद्धा ने
ये एक बात पूरे गाने में नोट करने की है कि लगभग ढेड़ मिनट के इस गाने में श्रद्धा कपूर ने पूरे आठ बार कपड़े बदले हैं। शुरुआत में वो पीले रंग के आउटफिट में दिखती हैं वहीं गाने के सीन्स के साथ उनके ड्रेस भी बदल जाती है। हलांकि बॉलीवुड में इन दिनों गाने के बोल से ज्यादा एक्टर-एक्ट्रेस के कपड़ों और लोकेशन को ध्यान दिया जाता है। मगर फिर भी गुरु रंधावा और तुलसी कुमार की आवाज आपका दिल जीत लेगी।
बता दें प्रभास की ये फिल्म पहले इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी मगर अब ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी। इसी दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन एब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज हो रही है। मेकर्स ने एक नोट जारी करके इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
