Saaho Movie Review: एक्शन का डोज पेश करती है प्रभास-श्रद्धा की साहो, जानें कैसी है फिल्म

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 30, 2019 15:26 IST2019-08-30T13:22:51+5:302019-08-30T15:26:46+5:30

Saaho Movie Review in Hindi प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं ये फिल्म कैसी है-

saaho movie review in hindi prabhas and shraddha kapoor starrer movie review | Saaho Movie Review: एक्शन का डोज पेश करती है प्रभास-श्रद्धा की साहो, जानें कैसी है फिल्म

Saaho Movie Review: एक्शन का डोज पेश करती है प्रभास-श्रद्धा की साहो, जानें कैसी है फिल्म

Highlightsप्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो आज फाइनली फैंस के सामने पेश कर दी गई है। ये फिल्म प्रभास और श्रद्धा दोनों के लिए बेहद है।

प्रभास  और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो आज फाइनली फैंस के सामने पेश कर दी गई है। ये फिल्म प्रभास और श्रद्धा दोनों के लिए बेहद है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं इसके साथ श्रद्धा दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख रही हैं क्योंकि इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ट्रेलर के बाद से ही चर्चा में हैं। ऐसे में जानते हैं फिल्म कैसी है-

साहो की कहानी

जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से ही पता चलता है कि 'साहो' में प्रभास का किरदार ही विलन के सारे साम्राज्य को खत्म करता है। फिल्म की कहानी मुंबई के इर्द गिर्द शुरू होती है। ये चोर पुलिस की कहानी है जिसमें अंडरवर्ल्ड कनेक्श को भा पेश किया गया है।फिल्म में चोर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस अपने बेस्ट पुलिस ऑफीसर को उनके पीछे लगाती है। खास बात है कि फिल्म श्रद्धा और प्रभास पुलिस ऑफीसर के रोल में हैं। एक ब्लैक बॉक्स की तलाश है जिसमें है सभी के किस्मत की चाभी। इसके बाद कहानी कई शहरों से घूमते हुए कनेक्ट होती जाती है। 

कैसी है फिल्म

फर्स्ट हॉफ चोरी के कनेक्शन से शुरू होता है। फिल्म मे प्रभास काफी प्रभावशाली नजर आ रहे हैं। एक्शन को डोज काफी शानदार है।श्रद्धा कपूर फिल्म में ग्लैमरस दिखी हैं लेकिन उनका किरदार ठीक से लिखा ही नहीं गया है।  खास बात है कि प्रभास और श्रद्धा दोनों ने एक्शन का तड़का लगाया है। कहानी से ज्यादा एक्शन पर काम किया गया है। फर्स्ट हॉफ फिल्म का स्लो है जो बोर कर सकता है लेकिन सेकेंड हॉफ मजेदार है उसमें ही सब कुछ आपको देखने को मिलेगा। 

एक्टिंग

बाहुबली फेम से निकलकर प्रभास ने एक नई छवि में बहुत शानदार एक्टिंग को पेश किया है। श्रद्धा ने भी अच्छी एक्टिंग की है। प्रभास कुछ सीन में कमाल करते नजर आ रहे हैं। विलेन के रोल में चंकी पांडे ने  इंप्रेस किया है। चंकी के अच्छा काम किया है। नील नितिम मुकेश भी अपने रोल में फिट बैठते नजर आ रहे हैं।

English summary :
Prabhas and Shraddha Kapoor's upcoming film Saaho has been released today. The film is immense for both Prabhas and Shraddha. Prabhas is making his Bollywood debut with this film.


Web Title: saaho movie review in hindi prabhas and shraddha kapoor starrer movie review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे