बंगाली सिंगर रुपांकर बागची ने KK के परिवार और फैंस से मांगी माफी, सोशल मीडिया से हटाया अपना पोस्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: June 4, 2022 12:45 PM2022-06-04T12:45:01+5:302022-06-04T12:49:02+5:30

बंगाली सिंगर रुपांकर बागची ने दिवंगत गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को ट्रोल करने वाले अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर केके के परिवार और फैंस से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने अपना फेसबुक पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है।

Rupankar Bagchi apologises to KK's family and fans over his remarks deletes FB post targeting late singer | बंगाली सिंगर रुपांकर बागची ने KK के परिवार और फैंस से मांगी माफी, सोशल मीडिया से हटाया अपना पोस्ट

बंगाली सिंगर रुपांकर बागची ने KK के परिवार और फैंस से मांगी माफी, सोशल मीडिया से हटाया अपना पोस्ट

Highlightsप्रेस कॉन्फ्रेंस में बागची ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक टिप्पणी के लिए उन्हें इस तरह के व्यापक ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ेगा।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक-गीतकार बागची केके के निधन से कुछ घंटे पहले फेसबुक पर लाइव आए थे और उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी।बागची ने फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो में पूछा था कि केके कौन हैं?

कोलकाता: दिवंगत गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को उनकी मृत्यु से कुछ घंटों पहले सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर ट्रोल करने वाले सिंगर रुपांकर बागची लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, बागची ने शुक्रवार को आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। बागची ने केके पर निशाना साधने वाले फेसबुक पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बागची ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक टिप्पणी के लिए उन्हें इस तरह के व्यापक ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरे संदेश भी आए हैं। इसलिए मैं केके के परिवार के सदस्यों से बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैंने अपना वीडियो भी हटा दिया है जिसे मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मैं ईमानदारी से चाहता हूं कि भगवान केके को शांति प्रदान करें। वह अब जहां भी है।" 

रुपांकर बागची ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को विशेष रूप से केके के प्रति लक्षित नहीं किया गया था, क्योंकि मृतक गायक के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, "मैंने सिर्फ उनके संगीत कार्यक्रम को लेकर शहर के पागलपन पर सवाल उठाया था। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता था कि बंगाली गायकों के शो के दौरान ऐसा पागलपन नहीं देखा जाता है, जो समान रूप से प्रतिभाशाली हैं।" उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें अपने साथी बंगाली गायकों से पूर्व अनुमति लेनी चाहिए थी, जिन्हें उन्होंने वीडियो में केके के समान या अधिक प्रतिभाशाली बताया था।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक-गीतकार बागची केके के निधन से कुछ घंटे पहले फेसबुक पर लाइव आए थे और उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने अपनी वीडियो में कहा था, "कोलकाता के गायक केके से काफी बेहतर हैं। लेकिन बंगाल के लोगों को उनकी परवाह नहीं है। वे बस मुंबई से मुग्ध रहते हैं। लेकिन यह कब तक चलता रहेगा? अब समय आ गया है कि हम बंगाल के साथ खड़े हों। यह केके कौन है? वह कौन है? जब केके परफॉर्म करने आते हैं तो कोलकाता के लोग काफी रोमांचित हो जाते हैं। लेकिन वे हमारे लिए उतना उत्साह नहीं दिखाते।"

बताते चलें कि रुपांकर बागची के लाइव आने और केके की मौत की खबर सार्वजनिक होने के तुरंत बाद उनकी टिप्पणियों के लिए कड़ी आलोचना की गई और उन्हें ट्रोल किया गया।

Web Title: Rupankar Bagchi apologises to KK's family and fans over his remarks deletes FB post targeting late singer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे