RRR बॉलीवुड फिल्म नहीं है, गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद राजामौली ने हिंदी फिल्मों पर किया कटाक्ष, कहा- जिस दक्षिण भारत से मैं आता हूं...
By अनिल शर्मा | Published: January 15, 2023 08:56 AM2023-01-15T08:56:25+5:302023-01-15T08:59:55+5:30
रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एस.एस राजामौली ने 'आरआरआर' को बॉलीवुड फिल्म कहने से इनकार कर दिया। साथ ही हिंदी फिल्मों पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी फिल्मों में गीत का इस्तेमाल "संगीत और नृत्य के लिए नहीं करते बल्कि फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं।
आरआरआर फिल्म के गीत नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिलने के बाद इसके निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा कि 'आरआरआर' बॉलीवुड फिल्म नहीं है। रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एस.एस राजामौली ने 'आरआरआर' को बॉलीवुड फिल्म कहने से इनकार कर दिया। साथ ही हिंदी फिल्मों पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी फिल्मों में गीत का इस्तेमाल "संगीत और नृत्य के लिए नहीं करते बल्कि फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं।
राजामौली ने गोल्डन ग्लोब में स्क्रीनिंग के दौरान कथित तौर पर कहा, "आरआरआर बॉलीवुड फिल्म नहीं है, यह भारत के दक्षिण की एक तेलुगु फिल्म है जहां से मैं आता हूं।" राजामौली ने आगे कहा कि वह अपनी फिल्मों में गीत का इस्तेमाल कहानी को बीच में ही रोक कर संगीत और नृत्य पेश करने के बजाय कहानी को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं।
पिछले दिनों आरआरआर के गीत नाटू नाटू ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में गोल्डन ग्लोब 2023 पुरस्कार जीता। इस गाने ने रिहाना के 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' के 'लिफ्ट मी अप' और 'व्हेयर द क्रावडैड्स सिंग' के टेलर स्विफ्ट के 'कैरोलिना' को मात दी।
ऑस्कर में आरआरआर
गोल्डन ग्लोब में जीत के बाद 'आरआरआर' की ऑस्कर 2023 में पुरस्कार जीतने की उम्मीदें लगाई जा रही है। आरआरआर को दुनियाभर में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। वहीं ऑस्कर के सदस्यों के लिए जब इसकी स्क्रीनिंग की गई, तो लोगों ने खड़े होकर इसका सम्मान किया।