दिल्ली हिंसा पर रोहित शेट्टी ने दिया रिएक्शन, कहा- अभी हम सब चुप रहेंगे तो...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 3, 2020 13:28 IST2020-03-03T13:28:25+5:302020-03-03T13:28:25+5:30

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) को गंभीर मुद्दा बताया, साथ ही इस पर फिलहाल चुप रहने की बात भी कही

Rohit Shetty on Delhi riots: ‘If we stay quiet, things will fall in place’ | दिल्ली हिंसा पर रोहित शेट्टी ने दिया रिएक्शन, कहा- अभी हम सब चुप रहेंगे तो...

दिल्ली हिंसा पर रोहित शेट्टी ने दिया रिएक्शन, कहा- अभी हम सब चुप रहेंगे तो...

Highlightsडायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर अपनी राय पेश की है। रोहित शेट्टी ने कहा है कि दिल्ली हिंसा पर हमें चुप्प रहना चाहिए

दिल्ली हिंसा  (Delhi Violence) में अब तक करीब 42 लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब 200 लोग घायल हुए हैं।उत्तरपूर्व दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद स्थिति शांत पर तनावपूर्ण बनी हुई है। इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है। इधर, दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की।दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मामले में 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1,284 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। ऐसे में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस पर अपनी बात रखी है।

इस घटना को लेकर न केवल राजनैतिक दुनिया के लोगों ने अपना रिएक्शन दिया, बल्कि कई बॉलीवुड कलाकार भी लगातार इस मुद्दे पर सतर्क नजर आए। रोहित ने हाल ही में में अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिल्ली हिंसा पर अपनी बात कही है।

रोहित शेट्टी ने दिल्ली हिंसा पर कहा

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर अपनी राय पेश की है। उन्होंने कहा है कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और कई लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन अभी हमारे लिए सबसे अच्छी चीज यही होगी कि हम इस पर अभी चुप रहें।

रोहित ने कहा अभी हमारे लिए सबसे अच्छी चीज यही होगी कि हम इस पर चुप रहें। हमारे अधिकारी, सरकार और हमारे लोग वहां हैं। तो हंसते हुए इस ईवेंट में बात करना कि वहां क्या हो रहा बहुत आसान है। ऐसे में पूरे भारत के लिए सबसे अच्छा होगा कि इस मुद्दे पर चुप हो जाना चाहिए। हर कोई बोल रहा है और अराजकता केवल बढ़ रही है।

इतना ही नहीं रोहित ने कहा है कि अगर हम चुप रहेंगे तो आसानी से चीजें अपनी जगह पर आ जाएंगी।  वहां एक मुख्यमंत्री है और कई लोग हैं, क्या किसी ने वहां दंगा देखा? मैं लैक्चर दे सकता हूं और कई लोग मेरी पीठ थपथपा सकते हैं। लेकिन फिर भी अभी हम सबको शांत रहना चाहिए।

रोहित शेट्टी भारतीय फिल्म निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर हैं। फिल्ममेकर के तौर पर उन्होंने गोलमाल, गोलमाल रिटन्र्स, गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन, सिंघम रिटन्र्स, चेन्नई एक्सप्रेस के लिए काम किया है। चेन्नई एक्सप्रेस के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया। 
 

Web Title: Rohit Shetty on Delhi riots: ‘If we stay quiet, things will fall in place’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे