अभिनेत्री रिया सेन अपने बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर अक्सर आग लगाती रहती हैं। फिल्मों के बाद रिया इन दिनों वेब सीरीज पॉइजन को लेकर छाई हुई हैं।
इस सीरीज के लॉन्च के समय रिया ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और मां बनने के बारे में खुलकर पहली बार बात की है। मां बनने के सवाल पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मां जरुर बनना चाहती हूं।
लेकिन मुझे लेबर पेन से बहुत डर लगता है। इस वक्त हम अपनी जिंदगी के मजे ले रहे हैं। लेकिन बच्चे हम दोनों ही चाहते हैं। काम के कारण से हम दोनों बिजी हैं लेकिन बच्चे होंगे लेकिन अभी नहीं।
रिया ने दो साल पहले अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी की थी। उन्होंने बताया कि हमारी मुलाकात 12 फरवरी को जुहू हैरी बार में हुई थी। हम पहली ही मुलाकात में काफी समय तक साथ रहे थे। यंग कपल्स के लिए रिया ने कहा कि शादी का मतलब गारंटी नहीं है, ये कोई परफेक्ट सेटिंग नहीं होती है। ये दोनों के बीच का ट्रस्ट है जो जिंदगी में काम आता है।
उनकी शादी को जल्दबादी का फैसला कहा गया था। जो महज अफवाह ही निकली है। रिया स्टाइल और शादी नंबर 1 एक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि फिल्मों में उनको कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी।