रिया चक्रवर्ती के साथ मीडियाकर्मियों ने की धक्का-मुक्की, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने की आलोचना

By भाषा | Published: September 6, 2020 09:04 PM2020-09-06T21:04:34+5:302020-09-06T21:06:39+5:30

स्वरा भास्कर ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि भारत में लोग इतना नीचे गिर चुके हैं, यह शर्मनाक है।

Riya Chakraborty slams media persons, Bollywood actress Taapsee Pannu criticizes | रिया चक्रवर्ती के साथ मीडियाकर्मियों ने की धक्का-मुक्की, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने की आलोचना

एनसीबी के समक्ष पूछताछ के लिए जाती रिया व उसका भाई (फाइल फोटो)

Highlightsअनुभव सिन्हा ने कहा कि एनसीबी कार्यालय में चक्रवर्ती के प्रवेश का वीडियो यह दर्शाता है कि “मुंबई में मीडिया कानून व्यवस्था के ऊपर है।”फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश का ध्यान रिया चक्रवर्ती पर है, वह दुखद है।

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तलब किए जाने पर रविवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एनसीबी के कार्यालय पहुंची, जहां मीडिया कर्मियों ने कोविड-19 के सारे कायदे तोड़ते हुए उन्हें घेर लिया। इस पर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और अनुभव सिन्हा समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने मीडिया की आलोचना की।

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले के संबंध में पूछताछ के लिए एनसीबी ने चक्रवर्ती को तलब किया था।

सुशांतची मैत्रीण अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पोलीस स्थानकात हजर, चौकशी सुरू, Bollywood actor sushant singh rajpur suicide case girlfriend Riya Chakraborty at bandra police station mhas | News ...

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 28 वर्षीय अभिनेत्री से मीडियाकर्मी धक्का-मुक्की करते देखे जा सकते हैं। मुंबई पुलिस जब चक्रवर्ती को एनसीबी कार्यालय ले जा रही थी तब मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया था।

ट्विटर पर मीडिया के इस व्यवहार की आलोचना की गई और फिल्मी सितारों ने इसे “अफसोसनाक” करार दिया। पन्नू ने ट्वीट किया, “न्याय के नाम पर इन लोगों ने एक व्यक्ति के जीने का अधिकार छीन लिया है। वह भी दोषी साबित होने से पहले। मैं प्रार्थना करती हूं कि इन सभी को कर्मों का फल मिले।”

Rhea Chakraborty accused of making a transaction of Rs 15 crores from Sushant

भास्कर ने ट्वीट किया, “भारत में लोग इतना नीचे गिर चुके हैं। शर्मनाक। अफसोसनाक।” सिन्हा ने कहा कि एनसीबी कार्यालय में चक्रवर्ती के प्रवेश का वीडियो यह दर्शाता है कि “मुंबई में मीडिया कानून व्यवस्था के ऊपर है।” फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश का ध्यान रिया चक्रवर्ती पर है, वह दुखद है।

सीबीआय आज घेणार रियाची झाडाझडती; शोविक, नीरजसह पाच जणांची चौकशी - Marathi News | Sushant Singh Rajput Death: CBI to take action against Riya today | Latest crime News at Lokmat.com

उन्होंने ट्वीट किया, “अर्थव्यवस्था, महामारी या चिंता के किसी और विषय पर कोई विचार नहीं। भारतीयों का ध्यान केवल रिया पर टिका है। इसी से सब लोग खुश हो रहे हैं। इससे अधिक घृणा नहीं देखी गई। हम बीमार हो चुके हैं। बहुत बीमार।” भाषा यश दिलीप दिलीप

Web Title: Riya Chakraborty slams media persons, Bollywood actress Taapsee Pannu criticizes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे