पूरे दुनिया पर इन दिनों वर्ल्ड कप की दीवानगी देखने को मिल रही है। हर देश अपनी क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रहा है और जीतने के लिए कामना कर रहा है। वहीं इंडियन्स फैन के लिए वर्ल्ड कप में इंडिया पाकिस्तान के मैच को लेकर अलग ही खुमारी देखने को मिलती है। रिसेंटली इंडिया पाकिस्तान के मैच के बीच पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
इस वीडियो में लोग सरफराज के मोटापे का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे थे। अब इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख सरफराज के पक्ष में उतरे हैं और उन्होंने फैंस की जमकर क्लास लगाई है।
सालों से वर्ल्ड कप मैच में इंडिया-पाकिस्तान का मैच फाइनल से पहले वाले फाइनल का मुकाबला हो जाता है। दोनों देश की जनता इस मैच को दिल से देखती है और दिल से रिएक्शन देती है। इस बार के मैच में भी इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का दर्द सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पाकिस्तान में कहीं टीवी टूटी थी तो कहीं लोग रोते दिखाई दे रहे थे।
वहीं ऐसे में सरफराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें लोग उन्हें सरफराज मोटा..कहकर चिढ़ा रहे थे। सिर्फ यही नहीं पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने भी सरफराज को बिना दिमाग वाला कप्तान बता दिया था। अब हफ्तों बाद भी सरफराज का ये वीडियो वायरल हुआ है।
वहीं रितेश देशमुख ने मजाक उड़ाने वाले फैंस की क्लास लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'हर कप्तान अपने इतिहास में कभी ना कभी कोई जरूरी मैच हारता जरूर है...सरफराज अहमद ये डिजर्व नहीं करते। ये शोषण हैं...भागवान के लिए उन्हें छोड़ दीजिए वो अपने बच्चे के साथ हैं।'
वहीं रितेश के इस ट्वीट के बाद कई फैंस ने अपने इस बीहेवियर के लिए माफी भी मांगी है। सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस चीज को गलत बताया और उस पर शर्मिंदा होने की बात कही है।