ऋषि कपूर ने क्यों कहा था-'जब मैं मर जाऊंगा... कोई मुझे कंधा देने नहीं आएगा', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना Tweet

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 7, 2020 12:53 IST2020-05-07T12:53:01+5:302020-05-07T12:53:01+5:30

Rishi Kapoor on Vinod Khannas Death ऋषि की नाराज़गी इस बात से ही समझी जा सकती है कि पहला ट्वीट उन्होंने रात 11.53 बजे किया था और आख़िरी रात एक बजे।

rishi kapoor lashed out when no young actor attended vinod khanna funeral | ऋषि कपूर ने क्यों कहा था-'जब मैं मर जाऊंगा... कोई मुझे कंधा देने नहीं आएगा', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना Tweet

ऋषि कपूर ने किया था ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsऋषि के निधन में लॉकडाउन होने के कारण कोई भी सितारा शामिल नहीं हो पाया थाऋषि कपूर कहीं ना कहीं इस बात से वाकिफ से थे कि उन्हें अंतिम विदाई देने ज्यादा लोग नहीं आएंगे

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। अभी तक फैन्स इरफान खान की मौत की खबर से ऊबर भी नहीं पाए थे कि लेजेन्ड एक्टर ऋषि कपूर की मौत की खबर से एक बार फिर पूरे देश में खलबली मचा दी है। गुरूवार यानि 30 अप्रैल को मुंबई में ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली। वहीं बुधवार को ऋषि कपूर के को-एक्टर इरफान खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसे में ऋषि के निधन पर हर कोई शोक में डूबा है।

ऋषि के निधन में लॉकडाउन होने के कारण कोई भी सितारा शामिल नहीं हो पाया था। केवल कुछ चुनिंदा लोग ही इसमें शामिल हुए थे।हालांकि ऋषि कपूर कहीं ना कहीं इस बात से वाकिफ से थे कि उन्हें अंतिम विदाई देने ज्यादा लोग नहीं आएंगे। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद ऋषि कपूर ने अपने निधन से 3 साल पहले कही थी। 


ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते । वह हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते थे। 2017 में ऋषि ने एक ट्वीट किया था जो अब जमकर वायरल हो रहा है। ये ट्वीट एक्टर विनोद खन्ना के निधन के समय का है।


ऋषि कपूर ने लिखा था, 'शर्मनाक, नई पीढ़ी के किसी एक अभिनेता ने विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लिया। और वो भी नहीं आए जिन्होंने उनके साथ काम किया है। सम्मान करना सीखना चाहिए।' ऋषि ने एक और ट्वीट में लिखा था, 'ऐसा क्यों हुआ? जब मैं मर जाऊंगा तो मुझे भी तैयार रहना चाहिए। कोई मुझे कंधा नहीं देगा। आज के तथाकथित सितारों से मैं बहुत नाराज हूं।'

ऋषि कपूर की इस नाराजगी के बाद लोगों ने उनसे कहा था कि उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर भी नहीं पहुंचे? इस ऋषि ने जवाब देते हुए कहा था वो दोनों देश से बाहर हैं। इसी वजह से वो शामिल नहीं हो सके। अब अचानक से हर कोई ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर बात करता नजर आ रहा है।

ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन के लिए उनकी बेटी रिद्धिमा चाहकर भी मुंबई नहीं पहुंच पाईं थीं। लॉकडाउन के कारण रिद्धिमा को दिल्ली से मुंबई तक सड़क के रास्ते जाने की परमीशन मिली थी। रिद्धिमा पिता के प्रेयर मीट में शामिल हुईं थीं।

Web Title: rishi kapoor lashed out when no young actor attended vinod khanna funeral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे