'मुल्क' का पोस्टर हुआ रिलीज, ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी तापसी पन्नू

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 29, 2018 11:28 IST2018-06-29T11:28:46+5:302018-06-29T11:28:46+5:30

फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस और लखनऊ जैसे शहरों में की गई है।

Rishi Kapoor and Taapsee Pannu starrer film mulk poster out | 'मुल्क' का पोस्टर हुआ रिलीज, ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी तापसी पन्नू

'मुल्क' का पोस्टर हुआ रिलीज, ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी तापसी पन्नू

मुंबई, 29 जून: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘मुल्क’का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। सामाजिक विषय पर बनी इस फिल्म के एक साथ दो पोस्टर्स को रिलीज हुए हैं। जिसके एक पोस्टर में ऋषि कपूर अपराधी नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे में तापसी पन्नू वकील की भूमिका में दिखाई दे रही हैं।

अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी मुल्क के दोनों ही पोस्टर्स को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होगी। 

'मुल्क' के इस पोस्टर में ऋषि कपूर के कैरेक्टर के नाम से पर्दा उठा दिया गया हैं। फिल्म में ऋषि कपूर मुराद अली मोहम्मद के रोल में नजर आएंगे। 


खबरों की मानें तो ‘मुल्क’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।  ‘नाम शबाना’, ‘बेबी’ और हाल ही में रिलीज हुई 'जुड़वां' में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी तापसी पन्नू फिल्म में वकील की भूमिका में होंगी। 

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस और लखनऊ जैसे शहरों में की गई है। वैसे इस फिल्म के अलावा तापसी 'मनमर्जिया' में भी नजर आएंगी। वहीं ऋषि कपूर, संदीप सिंह की बायोपिक सूरमा में भी दिखेंगे।

Web Title: Rishi Kapoor and Taapsee Pannu starrer film mulk poster out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे