केवल दोस्त ही नहीं रिश्तेदार भी थे ऋषि-अमिताभ, जानिए खास कनेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 12:53 IST2020-04-30T12:49:09+5:302020-04-30T12:53:25+5:30

ऋषि कपूर के निधन की खबर सबसे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन ने दी थी। ऐसे तो हर किसी को पता है कि अमिताभ और ऋषि बहुत अच्छे दोस्त हैं।

rishi kapoor amitabh bachchan relation connection | केवल दोस्त ही नहीं रिश्तेदार भी थे ऋषि-अमिताभ, जानिए खास कनेक्शन

केवल दोस्त ही नहीं रिश्तेदार भी थे ऋषि-अमिताभ, जानिए खास कनेक्शन

Highlightsहिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में आज (30 अप्रैल) को निधन हो गयाबीते दिन अभिनेता इमरान खान के सदमे से लोग ऊभर ही नहीं पाए थे कि ये भारी क्षति हो गई है।

ऋषि कपूर के निधन की खबर सबसे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन ने दी थी। ऐसे तो हर किसी को पता है कि अमिताभ और ऋषि बहुत अच्छे दोस्त हैं। लेकिन फैंस को शायद ही पता हो कि असल जिंदगी में दोनों की परिवारित रिश्तेदारी भी है।

ऋषि-अमिताभ रिश्तेदार

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर रियल लाइफ में एक दूसरे के समधी हैं। फैंस के मन में सवाल होगा कि कैसे अमिताभ और ऋषि आपस में समधी हो गए हैं। दरअसल अमिताभ की बेटी  श्वेता नंदा ने रंजन नंदा और ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा से 16 फरवरी 1997 को शादी की थी। ऋतु नंदा ऋषि कपूर की बहन है।

इस रिश्ते के हिसाब से ऋषि कपूर श्वेता नंदा के ममिया ससुर लगते हैं।ऋषि कपूर श्वेता के ममिया ससुर और अमिताभ बच्चन उनके पिता हैं तो इस लिहाज से दोनों एक-दूसरे के समधी हुए हैं।साल 2002 में अभिषेक बच्‍चन और करिश्मा कपूर की सगाई टूट गई थी। लेकिन इस रिश्ते के टूटने की वजह से ऋषि और अमिताभ की दोस्ती में कोई तनाव नहीं हुआ था।

अभिनेता ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमारे प्रिय ऋषि कपूर का आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में निधन हो गया। वह बीते 2 सालों से ल्यूकेमिया के साथ लड़ाई लड़ रहे थे। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि उन्होंने अंतिम समय तक उनका मनोरंजन किया।

अभिनेता ऋषि कपूर के भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा, ‘‘ वह नहीं रहे। उनका निधन हो गया है।’’अभिनेता ऋषि कपूर के कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

English summary :
AMitabh Bachchan and Rishi Kapoor are father-in-law in real life. Fans will have a question that how Amitabh and Rishi have become together. In fact, Amitabh's daughter Shweta Nanda married Nikhil Nanda, son of Ranjan Nanda and Ritu Nanda, on 16 February 1997. Ritu Nanda is the sister of Rishi Kapoor.


Web Title: rishi kapoor amitabh bachchan relation connection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे