Anant-Radhika Pre-Wedding: रिहाना ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पार्टी में लगाई 'आग', अपनी परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल; अब वापस लौटी वतन
By अंजली चौहान | Updated: March 2, 2024 11:00 IST2024-03-02T10:54:45+5:302024-03-02T11:00:19+5:30
Anant Ambani, Radhika Merchant Pre-Wedding Festivities:हॉलीवुड स्टार रिहाना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व उत्सव में शानदार प्रदर्शन के बाद वापस लौट आईं।

Anant-Radhika Pre-Wedding: रिहाना ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पार्टी में लगाई 'आग', अपनी परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल; अब वापस लौटी वतन
Anant Ambani, Radhika Merchant Pre-Wedding Festivities:रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेट अनंत अंबानी के ग्रैड प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश के मेहमानों को आमंत्रित किया है। जामनगर में आयोजित की गई प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड स्टार रिहाना के आने से चार चांद लग गए।
रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के खास दिन पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। पॉप स्टार ने धुआंधार परफॉर्मेंस दी और अब वह अपने देश वापस लौट गई है। हालांकि, रिहाना ने दो दिनों में ही भारत के तमाम लोगों का दिल जीत लिया।
आज सुबह रिहाना को एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उन्होंने मीडिया को मुस्कुराते हुए पोज दिए और सुरक्षा में लगे तमाम पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया। रिहाना के इस अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा और अब इस स्टार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि रिहाना के हाथ में एक बड़ा धन्यवाद कार्ड है और वह इसे लेकर साथ-साथ चल रही है। पॉप स्टार ने जांघ-हाई स्लिट और हुड के साथ बेबी पिंक रंग का गाउन पहना हुआ है और उनके गले में हल्के नीले रंग का दुपट्टा भी है और उन्होंने ब्लैक जूते पहने हुए हैं।
पपराजी के साथ पोज देती नजर आईं रिहाना
रिहाना के कई वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकलीं, गायिका ने पपराजी के साथ थोड़ी बातचीत की। जैसे ही फोटोग्राफर्स ने कहा 'भारत में आपका स्वागत है' उसने बड़ी मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया 'धन्यवाद'। उन्होंने यह भी कहा, 'मैं वापस आऊंगी।'
रिहाना ने भी मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट सिक्योरिटी के साथ पोज दिया और सुनिश्चित किया कि सभी लोग फ्रेम में आ जाएं। पपराजी के अनुरोध पर, उसने उनसे तस्वीर के लिए दो-दो के बैच में आने के लिए भी कहा।