उन्नाव रेप केस: ऋचा चड्ढा का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 'बेटी बचाओ' नहीं, बोलो 'बेटी हम से ही बचाओ' 

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 11, 2018 01:17 IST2018-04-11T01:17:50+5:302018-04-11T01:17:50+5:30

ऋचा ने ट्वीट करते हुए लिखा, डियर सरकार, कृपा करके 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' योजना का नाम बदल कर 'बेटी हम से ही बचाओ' कर दीजिए। आपके विधायक ही आपके रेप करके आपके नारे का मजाक बना रहे हैं।

richa chadha commenet on BJP modi government over unnao rape case said change name to beti bachao or beti hum hi se bachao | उन्नाव रेप केस: ऋचा चड्ढा का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 'बेटी बचाओ' नहीं, बोलो 'बेटी हम से ही बचाओ' 

उन्नाव रेप केस: ऋचा चड्ढा का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 'बेटी बचाओ' नहीं, बोलो 'बेटी हम से ही बचाओ' 

मुंबई, 11 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम आने के बाद चारों ओर बीजेपी की आलोचना हो रही है। इसी दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ऋचा चड्ढा ने भी सरकार पर तंज कसते हुए महिलाओं से जुड़ी एक योजना का नारा बदलने की सलाह दे डाली है। 

ऋचा ने केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ऋचा ने ट्वीट करते हुए लिखा, डियर सरकार, कृपा करके 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' योजना का नाम बदल कर 'बेटी हम से ही बचाओ' कर दीजिए। आपके विधायक ही आपके रेप करके आपके नारे का मजाक बना रहे हैं। रेप पीड़िता के पिता की जेल में हत्या कर दी गई? हिंदू होने का दावा न करें, क्‍योंकि आप महिलाओं को देवी की नजर से नहीं देखते हैं। ऐसे में अब इस पाखंड को बंद करें।'


बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांगरमऊ सीट से भारतीय बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उन्नाव की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगने के बाद सूबे में सियासी हड़कंप मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें- रेप आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और पीड़िता के चाचा का ऑडियो वायरल, मामले को खत्म करने की कोशिश

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गृह विभाग से क्लीन चिट दे दी गई है। इसके बाद मंगलवार सुबह उनके भाई अतुल सिंह सेंगर को उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया गया। अतुल पर कथित बलात्कार पीड़ित युवती के पिता के साथ मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक घूम प्रकाश सिंह के निर्देश पर लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा ने की है।

Web Title: richa chadha commenet on BJP modi government over unnao rape case said change name to beti bachao or beti hum hi se bachao

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे