सुशांत केस पर पहली बार चैनल को रिया चक्रवर्ती ने दिया इंटरव्यू, यूरोप ट्रिप समेत कई आरोपों पर पेश की सफाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 27, 2020 10:45 IST2020-08-27T09:53:49+5:302020-08-27T10:45:03+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जो सबसे ज्यादा शक के घेरे में है,वह हैं रिया चक्रवर्ती। रिया खुद को बेकसूर बता रही हैं लेकिन उनको लेकर हर रोज नए नए खुलासे होते जा रहे हैं।

rhea chakraborty interview sushant singh rajput case | सुशांत केस पर पहली बार चैनल को रिया चक्रवर्ती ने दिया इंटरव्यू, यूरोप ट्रिप समेत कई आरोपों पर पेश की सफाई

रिया ने पेश की पहली बार सफाई(फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत केस पर रिया ने पहली बार अपना पक्ष रखा हैरिया ने खुद पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है

सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कब पूछताछ करेगी इसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे पहले रविवार सुबह डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। असल में इस केस में हर रोज नए नए ऐंगल से खुलासे होते जा रहे हैं। डिप्रेशन, नेपोटिज्म को पीछे छोड़ते हुए अब ये मामला ड्रग माफिया तक जा पहुंचा है। इस केस में लगातार रिया चक्रवर्ती की नाम सामने आ रहा है।

अब रिया चक्रवर्ती ने आजतक को अपना इंटरव्यू दिया है और अपना पक्ष रखा है।  आजतक की खबर के अनुसार रिया ने यूरोप ट्रिप के उनसे बातचीत में बताया है कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता है इसलिए वह एक दवाई लेता था जब हम यूरोप गए तो उसने मुझे ये बात बताई।उन्हें बताया था कि दवाई का नाम मोडाफिनिल है, फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली। मैंने इस दवाई के लिए उनको नहीं रोका था। 

इसके बाद जब हम पेरिस पहुंचे तो तीन दिन तक सुशांत अपने कमरे के बाहर नहीं निकले थे।  इसके बाद वह स्विट्जरलैंड पहुंचने पर काफी खुश थे, लेकिन जब हम इटली पहुंचे तो वहां का कमरे का नक्शा कुछ अलग साथा। मुझे डर लगा। लेकिन सुशांत ने कहा कि सब कुछ ठीक है।सी के बाद से ही सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे

रिया का कहना है कि सुशांत 2013 में भी डिप्रेशन जैसी चीज का शिकार हो चुके थे। इस बारे में एक्टर ने उनको बताया था। यही कारण था कि दोनों ने यूरोप ट्रिप का समय कम कर दिया था। इतना ही नहीं चैनल को रिया ने यूरोप ट्रिप पर भाई के जाने पर कहा है कि  शोविक-सुशांत में बॉन्डिंग थी, हम तीनों ने साथ में एक कंपनी बनाई थी जिसका नाम था रियेलिटिक्स। 

ये सुशांत ड्रीम प्रोजेक्ट था हम तीनों साथ में पार्टनर थे।इसके लिए तीनों को 33000-33000 देने थे, मेरे भाई के पैसे मैंने अपने खाते से दिए थे। रिया का कहना है कि उनका यूरोप में एक फैशन शो था उसके लिए उनकी टिकट भी बुक थीं लेकिन सुशांत ने सब कैंसिल करदीं और खुद टिकट बुक करके ट्रिप का प्लान किया था।

सुशांत हमेशा से ही किंग की तरह जीता था, मेरे साथ से पहले सुशांत थाईलैंड की ट्रिप पर गया था जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए थे, वो स्टार की तरह ही जीता था। रिया का आजतक के साथ का ये इंटरव्यू आज शाम 7 बजे प्रसारित किया जाने वाला है।

Web Title: rhea chakraborty interview sushant singh rajput case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे