श्रीदेवी की मौत से राम गोपाल वर्मा को लगा गहरा सदमा, किए डेढ़ दर्जन सेंटी ट्वीट

By भारती द्विवेदी | Updated: February 25, 2018 14:24 IST2018-02-25T14:04:29+5:302018-02-25T14:24:25+5:30

राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया है कि वो भगवान और श्रीदेवी दोनों से ही नफरत करते हैं।

RGV deeply shocked by the sudden demise of Shree Devi, shared 20 tweets | श्रीदेवी की मौत से राम गोपाल वर्मा को लगा गहरा सदमा, किए डेढ़ दर्जन सेंटी ट्वीट

श्रीदेवी की मौत से राम गोपाल वर्मा को लगा गहरा सदमा, किए डेढ़ दर्जन सेंटी ट्वीट

मुंबई, 25 फरवरी: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन के बाद से हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा भी श्रीदेवी को याद कर रहे हैं। राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की मौत को लेकर बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं। कभी वो उनके साथ सेट की फोटो शेयर कर रहे हैं तो कभी मंदिर की तो कभी साथ दिया इंटरव्यू। इन सबके बीच रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया है कि वो भगवान और श्रीदेवी दोनों से ही नफरत करते हैं। भगवान से इसलिए क्योंकि उन्होंने श्रीदेवी को मार दिया और श्रीदेवी से क्यों नफरत करते हैं इसके लिए उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट का लिंक दिया है।

आप अगर उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो रामगोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के लिए एक लेटर लिखा है। रामगोपाल वर्मा इस लेटर में लिखते हैं- 'मुझे रात में हर थोड़ी में सपने देखने और जगकर फोन चेक करने की आदत है। कल रात जब मैंने अपना फोन चेक किया तो अचानक मुझे एक मैसेज दिखा कि श्रीदेवी नहीं रहीं। मुझे लगा कि ये एक बुरा सपना है या कोई अफवाह, फिर मैं सोने चला गया। एक घंटे बाद दब मैं जगा और फोन चेक किया तो देखा कि पचास मैसेज आए थे जो यहीं दावा कर रहे थे।'


रामगोपाल वर्मा ने अपना पहला ट्वीट सुबह के लगभग पांच बजे किया था। जिसमें वो भगवान को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। साथ ही बोनी कपूर के लिए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।


अपने अगले ट्वीट में रामगोपाल लिखते हैं कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि वो ऐसे कैसे जा सकती हैं।


रामगोपाल वर्मा ने आगे लिखते हैं कि श्रीदेवी तुम रो क्यों रही हो? हम सब तुम्हारे लिए रोने वाले हैं जो तुमने जो हमसब के साथ किया है



मुझे लगता है कि भगवान बहुत घंमडी है। हर कुछ दिनों में उसे बेकार में अपनी ताकत दिखानी होती है और ऐसा करने के लिए वो किसी को अचानक से मार देता है। जैसे कि ब्रूस ली और श्रीदेवी। मैं सच में चाहता हूं कि ब्रूस ली उसे दो लात मारे। एक खुद के लिए और दूसरा श्री देवी के लिए।


बता दें कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फ़रवरी) को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कहा है। उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड सहित पूरा देश सदमे में है। श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ है लेकिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। इसके लिए उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया जा रहा है। 

Web Title: RGV deeply shocked by the sudden demise of Shree Devi, shared 20 tweets

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे