रिव्यू: नवाज की लाख कोशिशों के बावजूद समझ नहीं आई 'मॉनसून शूटआउट'
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 16:21 IST2017-12-15T12:27:44+5:302017-12-15T16:21:45+5:30
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म मॉनसून शूटआउट आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म देखने से पहले आप भी पढ़ें इसका रिव्यू-

Monsoon Shootout
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म मॉनसून शूटआउट आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। अमित कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म मॉनसून शूटआउट की कहानी एक अपराधी और एक ईमानदार पुलिस के इर्द-गर्द घूमती है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है शूटर शिवा (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से, जो एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है और अपने एरिया के सभी लोकल गुंडे डागर के लिए काम करता है। शिवा सुपारी लेकर लोगों को बड़ी ही आसानी से मौत के घाट उतरता है। शिवा के बढ़ते आतंक पर नकेल कसने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट को आदि कुलश्रेष्ठ (विजय वर्मा) ज्वॉइन करता है। ज्वाइनिंग के पहले दिन ही आदि की मुलाकात खान सर (नीरज कबि) से होती है, जिसने वो काम के दांव पेंच सीखता है। ऐसे में डागर के लिए काम करने वाले शिवा की मुलाकात बारिश में लास्ट में आमने-सामने आदि से होती है। यहीं आदी को निर्णय लेना होता है कि वो शिवा को गोली मारे या छोड़ दे। उसे अपने पिता के शब्द याद आ जाते हैं जहां वो तीन रास्तों के बारे में बताते हैं- सही, गलत और बीच का। लेकिन क्या आदि शिवा को गोली मारता है या नहीं ये देखने कि लिए आपको सिनेमाघर में जाना होगा।
क्या है खास
फिल्म में आपको एक बार फिर से नवाज का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। सभी अपने रोल में एक दम ढलते हुए नजर आ रहे हैं। नवाज के फिल्म में कई रोमांटिक सीन भी हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगे। फिल्म में कई बेहतरीन डायलॉग भी हैं जो कहानी को नया मोड़ देने का काम कर रहे हैं।
फिल्म का कमजोर प्वाइंट
कई जगह फिल्म कंफ्यूज करने वाली भी लगेगी। एक सीन के बीच ही दूसरे सीन का एक दम से दिखाया जाना दर्शकों को परेशान करने वाला हो सकता है। हीरो के किसी निर्णय के तीन वर्जन से शुरू होने वाली फिल्म का अंत दर्शकों को निराश करने वाला है। फिल्म का स्क्रीनप्ले अच्छा है लेकिन जब यह पर्दे पर उतारा गया तो इसमें इतनी सटीकता नहीं दिखाई दे रहा है, कई जगह अंधेरा सा दिखने के कारण सीन समझ से परे भी हो रहे हैं।
स्टार कास्ट: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तनीषा चैटर्जी, नीरज काबी, श्रीजिता दे, विजय वर्मा, गीतांजलि थापा
डायरेक्टर: अमित कुमार