Republic Day 2025: बॉलीवुड सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, अमिताभ, अक्षय समेत इन सेलेब्स का दिखा खास अंदाज

By अंजली चौहान | Updated: January 26, 2025 11:23 IST2025-01-26T11:20:46+5:302025-01-26T11:23:14+5:30

Republic Day 2025: अक्षय कुमार, उन्नी मुकुंदन और अन्य जैसी मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं' दीं।

Republic Day 2025 Bollywood stars congratulated Republic Day these celebs showed their special style | Republic Day 2025: बॉलीवुड सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, अमिताभ, अक्षय समेत इन सेलेब्स का दिखा खास अंदाज

Republic Day 2025: बॉलीवुड सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, अमिताभ, अक्षय समेत इन सेलेब्स का दिखा खास अंदाज

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की सभी बड़ी हस्तियां लोगों को शुभकामनाएं दे रही है। बॉलीवुड, साउथ सिनेमा से लेकर राजनेता सभी गणतंत्र दिवस के दिन सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं।

भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है क्योंकि 1950 में इसी दिन इसका संविधान लागू हुआ था। 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले एक्स पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। बिग बी की एक्स पोस्ट में हिंदी में लिखा था, "गणतंत्र दिवस की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

अभिनेता अक्षय कुमार, जिनकी देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स हाल ही में रिलीज हुई है, ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं में कहा कि स्वतंत्रता न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।

उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, "स्वतंत्रता न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है। हम कल के बलिदानों के कारण आज स्वतंत्र हैं। आइए अपने कार्यों से इस स्वतंत्रता का सम्मान करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।"

अनुपम खेर ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई पूरे देश को दी। वहीं, साउथ स्टार मोहनलाल ने देश के ऐतिहासिक पर्व पर सभी को बधाई दी। 

इसी के साथ अन्य सितारों ने भी गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई दी है। 

गौरतलब है कि पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी में सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता और एकीकरण की भावना को दर्शाया जाएगा, जिसका विषय 'सशक्त और सुरक्षित भारत' होगा। झांकी में तीनों सेनाओं के बीच नेटवर्किंग और संचार की सुविधा प्रदान करने वाले एक संयुक्त संचालन कक्ष को दर्शाया जाएगा। भारत अपने 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सैन्य कौशल के अनूठे मिश्रण का भव्य प्रदर्शन करेगा।

Web Title: Republic Day 2025 Bollywood stars congratulated Republic Day these celebs showed their special style

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे